Jalaun News : जालौन में बारिश से खेतों में पानी भरने पर किसान रोड जाम, जल निकासी व मुआवजे की मांग

Jalaun News : जालौन में किसानों ने बारिश से भरे खेतों में पानी निकासी व मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम लगाया, प्रशासन से समाधान की उम्मीद

Uzma
By Uzma
Published on: 2 Nov 2025 12:50 PM IST (Updated on: 2 Nov 2025 1:03 PM IST)
Jalaun News : जालौन में बारिश से खेतों में पानी भरने पर किसान रोड जाम, जल निकासी व मुआवजे की मांग
X

Jalaun farmers protest  ( Image From Social Media )

Jalaun News : बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश के कारण जालौन जिले में खेतों में खड़ी धान और बुवाई की गई फसलों में पानी भर गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। खेतों में जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाराज किसानों ने रविवार सुबह कोच रोड पर रोड जाम लगा दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

किसानों का कहना है कि सबसे पहले खेतों में जमा पानी की उचित जल निकासी की जाए और खराब हुई फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए। कोच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा के किसानों ने बताया कि उनकी धान, मटर, चना सहित अन्य फसलें पानी में डूब जाने के कारण पूरी तरह चौपट हो गई हैं।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन सड़क जाम करेंगे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!