TRENDING TAGS :
Jaunpur News: हत्याकांड के खुलासे के बीच निर्दोष को फंसाए जाने का आरोप, परिजनों ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
Jaunpur News: जांच में जुटी पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने 13 अप्रैल को तीन आरोपियों—मनोज बिन्द, शिवम यादव और परमेश यादव—को गिरफ्तार किया
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: थाना सरपतहां क्षेत्र में हुए अनुराग पंडित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इसी मुकदमे में विनीत सिंह के परिजनों ने उसे झूठे आरोप में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना 10 अप्रैल 2025 को उपाध्यायपुर गांव के एक आम के बाग में अनुराग पंडित (34), निवासी थाना सरपतहां का शव नग्न अवस्था में मिला था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जांच के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर थाना सरपतहां में मुकदमा संख्या 76/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 191(2), 103(1), 238, 61(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत हुआ।
जांच में जुटी पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने 13 अप्रैल को तीन आरोपियों—मनोज बिन्द, शिवम यादव और परमेश यादव—को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घटनास्थल से लकड़ी का डंडा, शराब की खाली बोतलें और दवा की खाली पत्तियां भी बरामद कीं, जिन्हें हत्या से जोड़कर जांच की जा रही है।
इस बीच, ग्राम फतेहगढ़, थाना खुटहन निवासी सोमेेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके चचेरे भाई विनीत सिंह को भी इस हत्याकांड में बेबुनियाद तरीके से आरोपी बना दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि घटना के समय विनीत सिंह सीतापुर में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे और मोबाइल लोकेशन रिपोर्ट से भी यह सिद्ध होता है कि वह घटना स्थल से सैकड़ों किलोमीटर दूर थे।
सोमेेश सिंह ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले और असली अपराधियों को ही न्याय के कटघरे में लाया जा सके। अब देखना यह होगा कि पुलिस इन दावों की जांच किस तरह करती है और न्याय व्यवस्था पर जनता का भरोसा कितना मजबूत होता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge