Jaunpur News: काशी एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच में बम की सूचना पर हलकान हुई पुलिस, ताबड़तोड़ तीन घंटे तक चली जांच

Jaunpur News: किसी ने फोन रेलवे कन्ट्रोल को सूचना दिया कि स्लीपर बोगी एस-1 से एस-4 के किसी कोच में बैग में बम रखा गया है। कन्ट्रोल ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी और जंघई स्टेशन प्रसाशन को दिया।

Nilesh Singh
Published on: 2 Jun 2025 9:28 PM IST
Police relieved of bomb notice in four coaches of Kashi Express train
X

काशी एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच में बम की सूचना पर हलकान हुई पुलिस (Photo- Social Media)

Jaunpur News: मीरगंज। गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन मे बंम की सूचना पर जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खडा करके चेकिंग की गयी फिलहाल एक घंटे तक मीरगंज पुलिस आरपीएफ, जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बंम निरोधक दस्ता को प्रयागराज व जौनपुर से बुलाया गया है ट्रेन एक घंटे से जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।

किसी ने फोन रेलवे कन्ट्रोल को सूचना दिया कि स्लीपर बोगी एस-1 से एस-4 के किसी कोच में बैग में बम रखा गया है। कन्ट्रोल ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी और जंघई स्टेशन प्रसाशन को दिया।

चेकिंग में कुछ नहीं मिला

ट्रेन जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तीन बजकर दो मिनट पर पहुंची। आरपीएफ इन्सपेकटर आलोक तिवारी एसआई नागेन्द्र सिंह जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा तथा थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल एसआई मुन्नी लाल मौके पर पहुंच गये और ट्रेन की सभी बोगियों को कई बार चेकिंग लेकिन कुछ मिला नही।

इस दौरान पुलिस हलकान रही ट्रेन लगभग दो घंटे से जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खडी है बंम निरोधक दस्ता को प्रयागराज से बुलाया गया है, बम निरोधक दस्ता के आने के बाद ट्रेन की फिर चेकिंग की गई, बम निरोधक दस्ता के अनुमति के बाद ट्रेन को चलाया जायेगा।

स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह का कहना है कि बम की सूचना पर काशी एक्सप्रेस ट्रेन को जंघई रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कराई गयी। फिलहाल कुछ नहीं मिला है। बंम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!