Jaunpur News: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मण्डलायुक्त ने दिए जरूरी निर्देश

Jaunpur News: 50 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कारागार निर्माण, मेडिकल कॉलेज और निर्माणाधीन पुलों की प्रगति की जानकारी ली।

Newstrack Desk
Published on: 29 May 2025 2:17 PM IST
jaunpur news
X

jaunpur news

Jaunpur News: वाराणसी मण्डलायुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उनके आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बैठक में मण्डलायुक्त ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व और भूमि से जुड़े मामलों पर विस्तार से जानकारी ली। धारा-24 के वादों के निस्तारण, ई-परवाना, और तालाबों में पट्टे वितरण की स्थिति पर उन्होंने संतोष जताया । पत्थर गड्डी का कार्य तेजी से करवाने के निर्देश दिए।

50 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कारागार निर्माण, मेडिकल कॉलेज और निर्माणाधीन पुलों की प्रगति की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिकल कार्य में लापरवाही पर नाराज़गी जताई गई। पुलों का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने को कहा। मण्डलायुक्त ने पीएम सूर्य घर योजना, कृषि संकल्प यात्रा, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा और मुख्यमंत्री युवा विकास योजना के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। किसानों को तकनीकी जानकारी देने और उन्हें पशुपालन व मछली पालन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

आपदा राहत के तहत 24 से 48 घंटे के भीतर सहायता पहुंचाने की व्यवस्था की सराहना की गई। सर्पदंश से बचाव के उपायों को लेकर पीएचसी और सीएचसी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया है। जनपद को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने में प्रदेश में प्रथम स्थान और फार्मर रजिस्ट्री में दूसरा स्थान मिलने पर प्रशंसा की। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि भूसा दान और नेपियर घास की व्यवस्था संतोषजनक है। जहां घास बोई नहीं गई, वहां किराए पर चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक और सड़कों की मरम्मत के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

आयुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और सभी अधिकारियों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी एक अधिकारी की लापरवाही से जनपद की रैंकिंग खराब नहीं होनी चाहिए। अंत में मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिलाधिकारी और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं और सभी अधिकारियों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें ताकि जनपद को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान दिलाया जा सके।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!