TRENDING TAGS :
Jaunpur News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दादा-पोती की मौत, एक मासूम घायल
Jaunpur News: सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने सीधे बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि परमानंद मिश्रा और महक की मौके पर ही मौत हो गई।
: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दादा-पोती की मौत (photo: social media )
Jaunpur News: जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दादा और उनकी 9 वर्षीय पोती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा सिकरारा थाना क्षेत्र के सीठापुर मोड़ के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आकर बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार, रसूलपुर गांव निवासी परमानंद मिश्रा 63 अपनी दोनों पोतियों महक 9 और परी 5 वर्ष को बाइक से बाज़ार ले जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे जब वे लालबाजार के निकट सीठापुर मोड़ पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने सीधे बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि परमानंद मिश्रा और महक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर किया
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत बच्चियों के पिता मुंबई में रहकर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!