TRENDING TAGS :
Jaunpur News: पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Jaunpur News: मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक से बक्सा हाईवे होते हुए चुरावनपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नहर पुलिया के पास घेराबंदी शुरू कर दी।
Jaunpur News
Jaunpur News: जिले में बक्सा और तेजीबाजार थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात एक शातिर गौतस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना 19 मई की रात करीब 1:20 बजे की है जब थानाध्यक्ष बक्सा विक्रम लक्ष्मण सिंह और थानाध्यक्ष तेजीबाजार दिव्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक से बक्सा हाईवे होते हुए चुरावनपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नहर पुलिया के पास घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल तेजी से आती दिखाई दी। पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे और खेत की मेड़ में छुपकर फायरिंग करने लगे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जिसे पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। घायल बदमाश की पहचान राजू यादव पुत्र नन्हेलाल यादव निवासी मथुरापुर कोठवां, थाना जलालपुर, जौनपुर के रूप में हुई है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक हीरो हांडा मोटरसाइकिल (UP62CJ8572) बरामद हुई है।
घायल आरोपी को नौपेड़वा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी राजू यादव के खिलाफ थाना जलालपुर और चंदवक में कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें बीएनएस की विभिन्न धाराएं और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!