Jaunpur News: चाय की दुकान पर अधेड़ की मिली लाश, बाइक सवार युवक की हुई मौत

Jaunpur News: पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया तबीयत बिगड़ने के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के

Nilesh Singh
Published on: 30 May 2025 6:08 PM IST
Body of elderly person found dead at tea shop, youth riding bike killed
X

चाय की दुकान पर अधेड़ की मिली लाश, बाइक सवार युवक की हुई मौत (Photo- Social Media)

Jaunpur News: जफराबाद थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार सुबह एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं दूसरी तरफ शहर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान शेर खान ५५ पुत्र मोसू खान निवासी नुतननगर, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शेर खान दिल्ली में मजदूरी का कार्य करता था और ट्रेन से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में वह जफराबाद स्टेशन पर उतर गया, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया तबीयत बिगड़ने के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य जांच पड़ताल कर रही है।

अज्ञात पशु से टकराकर बाइक सवार युवक की हुई मौत

सुजानगंज थाना क्षेत्र के प्रयागराज-बदलापुर मार्ग पर स्थित छंगापुर नहर पुलिया के पास एक पशु से टकरा कर सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह घटना देर रात हुई, जिसने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। प्रयागराज की ओर से आ रहा युवक जब अपनी मोटरसाइकिल लेकर छंगापुर नहर पुलिया के पास पहुंचा तो अचानक सामने से आए किसी अज्ञात पशु से उसकी बाइक टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक तुरंत नियंत्रण खो बैठा और खाई में जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को खाई से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हालांकि, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अथक प्रयास किए, लेकिन युवक की जान नहीं बचाई जा सकी और उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और आवारा पशुओं की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन जौनपुर में आवारा पशु व नीलगाय से टकराकर राहगीर घायल हो रहे हैं और बहुत से लोगों की जान भी चली जा रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!