TRENDING TAGS :
Jaunpur: जन्माष्टमी पर अश्लील गानों ठुमके, SO निलंबित
जौनपुर: अश्लील वीडियो वायरल होने पर एसपी की त्योरी चढ़ी थानाध्यक्ष नपे, हुए बड़े पैमाने पर तबादले
Jaunpur: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे धार्मिक पर्व पर जहां उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि अश्लील गाने और डांस का आयोजन नहीं होना चाहिए, वहीं बदलापुर कोतवाली परिसर में आदेशों की खुली अवहेलना देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार, जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर बदलापुर कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान “मुझे नौ लखा दिला दे रे ओ शैय्या दीवाने, माथे पर झूमर कानों में झुमका” जैसे अश्लील गाने बजाए गए और अश्लील डांस भी कराया गया। इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने बदलापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर को सौंपी गई है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि— "पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेश का उल्लंघन किए जाने पर थाना अध्यक्ष बदलापुर को निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।"
चली तबादला एक्सप्रेस
जौनपुर। जिले की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने एक बड़ा कदमउठाया है। एक साथ दर्जन भर थानाध्यक्षों व निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया। तबादले की सूची में कई चर्चित नाम शामिल हैं। आदेश के मुताबिक विश्वनाथ प्रताप सिंह को जफराबाद से हटाकर कोतवाली भेजा गया है, जबकि गजानन्द चौबे को सिंगरामऊ से जलालपुर और शेष कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से बदलापुर का प्रभार दिया गया है। इसी तरह जय प्रकाश यादव को खुटहन से सरायख्वाजा, सैय्यद हुसैन मुन्तजर को यूपी-112 से सिंगरामऊ, चन्दन कुमार राय को एसओजी से खुटहन, त्रिवेणी सिंह को जलालपुर से करंजाकला, यजुवेंद्र कुमार सिंह को सुजानगंज से गौराबादशाहपुर, फूलचन्द्र पाण्डेय को गौराबादशाहपुर से सुजानगंज, रमेश कुमार को पवारा से जफराबाद और दिव्य प्रकाश सिंह को एसओजी से पवारा की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा अन्य फेरबदल में मिथिलेश कुमार मिश्रा को कोतवाली से हटाकर यूपी-112 भेजा गया है। अवनीश कुमार राय को केराकत से वाचक, पुलिस कार्यालय बनाया गया है। महेश पाल सिंह को वाचक पुलिस अधीक्षक से साइबर थाना प्रभारी तथा मनोज कुमार पाण्डेय को एएसपी नगर कार्यालय से साइबर थाना भेजा गया है। अरविन्द कुमार सिंह को लाइन बाजार से स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया, वहीं तरूण श्रीवास्तव को वरिष्ठ उप निरीक्षक खुटहन से एसओजी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!