Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

Jaunpur News: जौनपुर में बरसठी और चंदवक पुलिस ने अपहरण और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामलों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

Neelesh Singh
Published on: 4 Nov 2025 7:38 PM IST
Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
X

Jaunpur News

Jaunpur News: बरसठी थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को कटवार रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अच्छेलाल उर्फ बच्चेलाल पुत्र लालजी उर्फ पप्पू निवासी ग्राम खेतलपुर, थाना औराई, जनपद भदोही के रूप में हुई है।

उसके खिलाफ थाना बरसठी में मुकदमा संख्या 206/25 धारा 87, 82(2) व 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। मुखबिर खास की सटीक सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक, उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव तथा कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को चंदवक पुलिस ने किया गिरफ्तारचंदवक थाना क्षेत्र की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने मंगलवार को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और धमकी देने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी मुड़ैला तिराहा के पास से की गई।पुलिस के अनुसार, 31 अक्तूबर 2025 को पीड़िता ने थाना चंदवक में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र मनोज चौहान ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इंकार कर दिया। विरोध करने पर उसने पीड़िता को मारने-पीटने की धमकी दी।

उसके अलावा आरोपी के पिता, माता और कुछ अन्य लोगों ने पीड़िता व उसके परिवार वालों को गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।इस मामले में थाना चंदवक पुलिस ने मुकदमा संख्या 343/2025 धारा 69, 352, 351(2) बीएनएस व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था।एंटी रोमियो टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन चौहान पुत्र मनोज चौहान, निवासी ग्राम रुप्पनपुर, पोस्ट सलारपुर, थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी को मुड़ैला तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मरछू यादव, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, महिला हेड कांस्टेबल विद्या सिंह और हेड कांस्टेबल सुनील यादव शामिल रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!