Jaunpur News: जौनपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती की तैयारी, मंत्री ने दिए निर्देश

Jaunpur News: ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा- सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश को हर घर तक पहुँचाने के लिए एकता मार्च और जनजागरूकता अभियान चलें।

Neelesh Singh
Published on: 25 Oct 2025 4:16 PM IST
Preparations for 150th birth anniversary of Sardar Patel in Jaunpur, Minister gives instructions
X

जौनपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती की तैयारी, मंत्री ने दिए निर्देश (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: जौनपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात वंदे मातरम् गीत गाया गया।

बैठक में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान और उनके “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए तथा विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संस्थानों में जनजागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हो। शर्मा ने कहा कि युवाओं, महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों, एनसीसी, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय निकायों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि अभियान राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश घर-घर तक पहुँचा सके।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाए, ताकि नई पीढ़ी उनके साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्रनिर्माण के योगदान से प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प और राजनीतिक कौशल से देश की 562 रियासतों को जोड़कर एक अखंड भारत की नींव रखी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के सपनों को साकार किया है। उनके नेतृत्व में देश “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विजन के साथ निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निर्मित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है, जो भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने किया। इस अवसर पर शाहगंज विधायक रमेश सिंह, जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, संदीप सरोज, संतोष सिंह, सुधाकर उपाध्याय, रविंद्र सिंह दादा, अवधेश यादव, विजय सिंह विद्यार्थी, धीरू सिंह, सुनील यादव मम्मन, धनंजय सिंह, बेचन पांडेय, अमोद सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, रागिनी सिंह, अजय सरोज, सुरेश धुरिया, मेराज हैदर, मंडल अध्यक्षगण एवं विधान सभा संयोजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!