Jhansi News: गाँवों में मोटर लगाकर पानी खींचने वालों पर एजेंसी कराएगी एफआईआर दर्ज

Jhansi News: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत मोटर लगाकर कोई पानी खींचता है तो एजेंसी द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 May 2025 10:07 PM IST
Agency to file FIR against those who draw water by driving in villages
X

गाँवों में मोटर लगाकर पानी खींचने वालों पर एजेंसी कराएगी एफआईआर दर्ज (Photo- Social Media)

Jhansi News: झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कैम्प स्थित सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों को संवेदनशीलता के साथ भीषण गर्मी के दृष्टिगत क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को शुद्ध पानी मिले कोई भी शुद्ध पेयजल से वंचित न रहे।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना का स्वयं के द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत मोटर लगाकर कोई पानी खींचता है तो एजेंसी द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

घर - घर पानी पहुँचने का टीम द्वारा होगा सत्यापन-डीएम

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था बीजीसीसी के प्रतिनिधी को जल्द से जल्द शत प्रतिशत परियोजना पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा, ग्राम समूह पेयजल योजना टेहरका तथा ग्राम समूह पेयजल योजना बरथरी को मैन पॉवर बढ़ाते हुए माह जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि पेयजल संकट से प्रभावित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि टेस्टिंग के दौरान पाइप लीकेज होते हैं तो उन्हें ठीक करते हुए प्रत्येक घर तक पानी पहुँचाया जाए।

बैठक में जल निगम ग्रामीण द्वारा डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर में जलापूर्ति हेतु पैकेज फर्स्ट एवं सेकंड कि भी बिंदुवार समीक्षा की गई और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

बैठक में जिलाधिकारी ने पारीछा बाँध, बढ़वार झील, माताटीला बाँध, सपरार बाँध, एरच बांध, लहचुरा बांध एंव पहाड़ी बाँध में आरक्षित पानी की उपलब्धता जानकारी ली। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं में प्रतिदिन उपलब्ध पानी की भी जानकारी ली।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, अधिशासी अभियन्ता बेतवा योगेश कुमार, एई लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2025 का आयोजन 21 मई को

झांसी। संयुक्त कृषि निदेशक डा० एल०बी०यादव ने बताया है कि झॉसी एवं चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2025, कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता 21 मई 2025 को प्रातः 10.30 बजे से पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार झॉसी में आयोजित की जा रही है, जिसमें कृषकों को एक ही स्थान पर समस्त विभागों की जानकारी प्राप्त हो सकेंगी एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

1 / 1
Your Score0/ 1
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!