Jhansi News: अमृत भारत सेशन योजना के तहत पुनर्विकसित ओरछा और पुखरायां स्टेशन का प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे लोकार्पण

Jhansi News: रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम फेज में चयनित तथा पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण 22 मई 2025 को किया जाएगा।

Gaurav kushwaha
Published on: 21 May 2025 2:28 PM IST
Jhansi News: अमृत भारत सेशन योजना के तहत पुनर्विकसित ओरछा और पुखरायां स्टेशन का प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे लोकार्पण
X

Jhansi News: भारत सरकार और रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम फेज में चयनित तथा पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण 22 मई 2025 को किया जाएगा। भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित 103 स्टेशनों का लोकार्पण संपन्न होगा। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे देश में विकसित भारत संकल्पना को गति देते हुए 26 हजार करोड़ रूपये कि लागत वाली बड़ी परियोजना कि सौगात भी देंगें।

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना में स्टेशनों के निरंतर विकास के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण है। इसमें विभिन्न स्टेशन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान बनाना और उन्हें चरणों में क्रियान्वित करना शामिल है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत झांसी रेल मंडल के भी दो स्टेशन स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। ओरछा और पुखरायां स्टेशन को विकसित भारत की संकल्पना को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यह दोनों स्टेशन आध्यात्मिक चेतना, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का अनूठा संगम हैं।

ओरछा स्टेशन का पुनर्विकास

राजा के रूप में विराजित भगवान राम की नगरी ओरछा मध्य प्रदेश राज्य के निवाड़ी ज़िले में स्थित एक ऐतिहासिक नगर है। यह उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल का स्टेशन है। यह नगर एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यटन केंद्र है। इस नगर को सेवित करने वाले ओरछा रेलवे स्टेशन को रुपए 6.5 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है। इससे यहां के स्थानीय नागरिकों के साथ ही इस नगर में पूरी दुनिया से आने वाले पर्यटको को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी ।

इस स्टेशन का नया फसाड आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन के साथ अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम है। इसको ओरछा मंदिर के तर्ज पर स्टेशन को डिजाइन किया गया है। यहां रामराजा सरकार और हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है। यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन के लिए सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया की बाउंड्री वॉल पर की तेरी कल से रामायण के दृश्य को दर्शाया गया है। साइकिल और अन्य गाड़ियों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां पर टिकटिंग के लिए आधुनिक और सुविधाजनक टिकट काउंटर के अलावा एटीवीएम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यात्री प्रतीक्षालय को यात्रियों की सुविधा हेतु आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है। यात्रियों के सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए 03 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया गया है। यात्रियों को बारिश एवं धूप से सुरक्षा देने के लिए सुंदर, आकर्षक और आरामदायक मिनी कवर शेड्स लगाए गए है। दिव्यांगजनों के लिए शौचालय और रैंप बनाए गए हैं। साथ ही अन्य यात्रियों के लिए पे एंड यूज़ टॉयलेट भी बनाए गए हैं।

पुखरायां स्टेशन का पुनर्विकास

कानपुर देहात जिले में उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल के अंतर्गत झाँसी-कानपुर खंड पर स्थित पुखरायां रेलवे स्टेशन को रुपए 7.22 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है, इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी । इस पुनर्विकास कार्य के तहत स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास और जल निकासी में सुधारकिया गया है। साथ ही मौजूदा स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार के अतिरिक्त एक वीआईपी कक्ष का प्रावधान, प्रतीक्षालय में सुधार, कवर ओवर प्लेटफॉरम और प्लेटफॉर्म सरफेसिंग का विस्तार किया गया है। प्लेटफॉर्म पर सामान्य शौचालय के प्रावधान के अलावा पे एंड यूज शौचालय का प्रावधान भी किया गया है।

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा इन दोनों स्टेशनों का लोकार्पण 22 मई 2025 को वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सेना के वर्तमान और सेवानिवृत्त अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन, पद्म पुरस्कार से सम्मानित विशिष्टजन, स्थानीय लोग तथा रेल परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।नए भारत के नए स्टेशन यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story