TRENDING TAGS :
Jhansi News: बैट्री चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल
Jhansi News: एक बदमाश के पैर में गोली लगी, इससे वह घायल हो गया, जबकि चार बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। इनके पास से एक स्कूल से चुराई गई बैट्रियां आदि सामग्री बरामद की है।
बैट्री चोर गिरोह से पुलिस मुठभेड़ (photo: social media )
Jhansi News: रक्सा और स्वॉट टीम की बैट्री चोरी करने वाले गिरोह से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस दल पर फायरिंगं की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंगं की जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी, इससे वह घायल हो गया, जबकि चार बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। इनके पास से एक स्कूल से चुराई गई बैट्रियां आदि सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (नगर)) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि रक्सा थाना क्षेत्र में आर एस एन वर्ल्ड स्कूल में लगी बैट्री चोरी हो गई थी। इस घटना को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गंभीरता से लेते हुए रक्सा पुलिस और स्वॉट टीम को निर्देश जारी किए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत स्वॉट टीम और रक्सा थाना पुलिस संयुक्त रुप से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में लगी थी। तभी सूचना मिली की नहर पुल वाजना रोड से पाल डेरा जाने वाली रोड के पास बदमाश खड़े है। इनके पास चोरी की बैट्रियां है। इस सूचना पर स्वॉट टीम और रक्सा पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाश ने पुलिस दल पर फायरिंगं की। जवाब में पुलिस ने भी फायर कर दिया जिससे बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम लहर ठकुरपुरा निवासी सचेंद्र यादव घायल हो गया। जबकि चार बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
एसपी सिटी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम लहरठकुरपुरा निवासी शशेन्द्र यादवव, ओरछ थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ोर निवासी बंटी उर्फ आकाश केवट, बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सिमिलिया निवासी हर्ष रैकवार और लक्ष्मण रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लोडिंगं गाड़ी, 24 बैट्रियां, दो तमंचे आदि सामग्री बरामद की गई। एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह काफी दिनों से क्रिया था। इस गिरोह का अपराधिक रिकॉर्ड निकाला जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!