मिशन शक्ति के तहत स्कूल जाने वाली बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए सख्त निर्देश: मुख्यमंत्री

Jhansi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं की सुरक्षा, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

Gaurav kushwaha
Published on: 9 Oct 2025 8:06 PM IST
मिशन शक्ति के तहत स्कूल जाने वाली बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए सख्त निर्देश: मुख्यमंत्री
X

 Jhansi News

Jhansi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कन्वेंशन सेंटर में जनपद झाँसी के विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की प्रगति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि जनपद में माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, त्योहारों के दृष्टिगत महिलाओं और बालिकाओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पेट्रोलिंग को और बेहतर बनाते हुए अधिक से अधिक किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने फूट पैट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए। कन्वेंशन सेन्टर में पहली बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने झांसी को टीबी मुक्त बनाए जाने के अभियान में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करते हुए अधिक से अधिक मरीजों को गोद लेने और उनसे लगातार संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय को अधिक से अधिक सक्रिय किया जाए ताकि गांव के व्यक्तियों को अपनी समस्याओं के लिए भटकना न पड़े।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अतिवर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल मरम्मत करते हुए गड्ढामुक्त कार्य लिए धनराशि आवंटित कर दी गई है, उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद में बुंदेलखंड पैकेज की माध्यम से बनी समस्त मंडियों को संचालित करते हुए किसानों को अपनी उपज विक्रय हेतु उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 277 गोवंश गो स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार विकास भवन कार्यालय से निगरानी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जनपद में सभी त्यौहार शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न हुए हैं। कांवड़ यात्रा को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। उन्होंने मिशन शक्ति 5.0 के तहत की किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने जनपद में एंटी रोमियो स्क्वायड,हाट स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे, ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई कार्यवाही के अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत माफियाओं पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी।

बैठक में सीईओ संजय खत्री ने बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बताया बीडा में औद्योगिक विकास बीडा लिख रहा भविष्य,"बीडा का वादा तेज और औद्योगिक विकास हमारा", उन्होंने भू अर्जन की जानकारी देते हुए बताया कि महा दिसंबर 2026 तक बीडा संबंधित भूमि क्रय की कार्यवाही पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने श्रेणी -1क, श्रेणी-1ख, श्रेणी-3 की भूमि अधिकरण सम्बन्धित जानकारी दी।बैठक में एडीजी आलोक सिंह, मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, आईजी आकाश कुलहरि, सीईओ बीडा संजय खत्री, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, विशेष सचिव मुख्यमंत्री नवनीत चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, उपाध्यक्ष जेडीए आलोक यादव, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!