TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में दर्दनाक हादसा: डीजे पलटने से युवक की मौत, दूसरा गंभीर
Jhansi News: दिलीप अहिरवार डीजे पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें मोबाइल छीनने वाले बाराती दिखाई दिए, उनका पीछा करने के प्रयास में डीजे का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा।
झांसी में दर्दनाक हादसा (photo: social media )
Jhansi News: शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम दखनेश्वर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब बारात से लौटते समय एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार, झाँसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के गोकुल पारा में शुक्रवार रात डीजे बजाने के दौरान गाना बजाने को लेकर बारातियों और डीजे वालों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों ने डीजे संचालक अंकित अहिरवार का मोबाइल भी छीन लिया। शनिवार सुबह जब अंकित और उसके साथी दिलीप अहिरवार डीजे पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें मोबाइल छीनने वाले बाराती दिखाई दिए, उनका पीछा करने के प्रयास में डीजे का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा।
मौके पर ही मौत
हादसे में अंकित अहिरवार (28), पुत्र गंगाराम अहिरवार, निवासी गांधी नगर गुरसरांय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विनोद उर्फ कल्लू (23), पुत्र धरनीधर, निवासी नई बस्ती गुरसरांय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गुरसराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार में कोहराम
मृतक अंकित दो भाइयों में छोटा था और शादीशुदा था। उसकी एक डेड वर्षीय बेटी भी है। अंकित की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!