Jhansi News: फोन रिसीव न करने वाले विभागीय अफसरों पर होगी कार्रवाईः डीएम

Jhansi News: जिलाधिकारी ने जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों एवं विशेष रूप से नगर क्षेत्र में की जा रही विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Gaurav kushwaha
Published on: 20 May 2025 8:17 PM IST (Updated on: 20 May 2025 8:19 PM IST)
Jhansi News: फोन रिसीव न करने वाले विभागीय अफसरों पर होगी कार्रवाईः डीएम
X

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा बैठक का आयोजन   (photo: social media )

Jhansi News: कलेक्ट्रेट चैम्बर में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों एवं विशेष रूप से नगर क्षेत्र में की जा रही विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर ही निवास करेंगे तथा रात्रि के समय भी आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु फोन भी अटेण्ड करेंगे। उन्होंने मैन पॉवर बढ़ाए जाने का सुझाव दिया ताकि रात्रि में ब्रेकडाउन की समस्या आती है तो रात्रि में ही उसे अटेण्ड करते हुए ठीक किया जा सके, इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर डैमेज को रोकने हेतु उनके लोड का पुनरीक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मर प्रत्येक दशा में 24 घण्टे के भीतर बदले जायें, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही सभी जेई बदले हुये ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण एवं प्रतिदिन रात्रि में पेट्रोलिंग भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि यदि ट्रांसफार्मर को गर्म होने से रोका जाना है तो उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि लाइन लॉसेस को कम करना शासन की प्राथमिकता है। विद्युत अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फील्ड में जाने वाले स्टाफ व लाइनमैन के पास पर्याप्त उपकरण उपलब्ध रहें ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो, साथ ही शट-डाउन के समय नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिशासी अभियन्ता पूरे मनोयोग से कार्य करें, ताकि व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके।

आईडी अनिवार्य रुप से साथ में रखें

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चैकिंग टीम के भ्रमण का रोस्टर उपलब्ध करायें, साथ ही चैकिंग के दौरान पर्याप्त पुलिस बल व कुछ स्थानीय लोगों को भी साथ में रखें तथा अपनी आईडी अनिवार्य रुप से साथ में रखें, ताकि कोई घटना न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि क्षेत्र में जहां भी कोई समस्या हो तो तत्काल जिला प्रशासन को बताया जाना सुनिश्चित करें। कण्ट्रोल रुम में प्राप्त शिकायतों का 24 घण्टे के भीतर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि कण्ट्रोल रुम में अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें ताकि शिकायतों के निस्तारण में और तेजी आ सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, एसीएम प्रदीप कुमार सहित विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कंपोजिट दुकान में पिछले साल की बेची जा रही थी शराब, सीज

पूँछ कस्बा स्थित अंग्रेजी व बीयर की दुकान पर पिछले वर्ष की शराब को धड़ल्ले बेचा जा रहा था। जिसकी सूचना आबकारी विभाग के अधिकारियों को लगी और आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने उक्त दुकान पर छापा मारकर अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त कर लिया एवं कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी व बीयर की कंपोजिट दुकान को सीज कर दिया गया। शराब की कालाबाजारी कर रहे तीन लोगों को आबकारी विभाग द्वारा गिरफ्तार कर थाना पूछ में पुराने बैच की शराब सहित पूछ पुलिस को सौंप दिया गया है।

ज्ञात हो कि पूँछ स्थित अंग्रेजी व बियर की कम्पोज़िट दुकान पर ओवर रेट पर भी शराब की बिक्री की जा रही थी एवं शासन के द्वारा निर्धारित समय सीमा को लांघते हुए भी कर्मचारी सुबह से ही देर रात तक शराब की बिक्री कर रहे थे। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज झाँसी पर स्थित एक शराब की दुकान की पिछले वर्ष की अंग्रेजी शराब को धड़ल्ले से यहाँ पर बेचा जा रहा था जिसमे अंग्रेजी शराब की कई पेटीयों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय थाने में मुकद्दमा दर्ज़ कर लिया गया।



Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story