TRENDING TAGS :
Jhansi News: झेलम एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी टीटीई
Jhansi News: झांसी में झेलम एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रहा फर्जी टीटीई पकड़ा गया, यात्रियों से वसूल रहा था अवैध धन
झेलम एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी टीटीई (photo: social media )
Jhansi News: सीटीआई और आरपीएफ स्टॉफ नने 11077 डाउन झेलम एक्ससप्रेस के जनरल व दिव्यांग कोच में संयुक्त जांच के दौरान एक फर्जी टीटीई पकड़ लिया। उसे जीआरपी के हवाले कर दिया।
बुधवार की शाम मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ग्वालियर और कमर्शियल कंट्रोल से सूचना मिली कि बिना टिकट यात्रा कर रहा एक व्यक्ति स्वयं को टीटीई बता रहा है। इस सूचना पर सीटीआई ग्वालियर एवं आरपीएफ स्टाफ द्वारा 11077 डाउन झेलम एक्सप्रेस के जनरल व दिव्यांग कोच में संयुक्त जांच की गई। जांच के दौरान एक व्यक्ति झांसी से ग्वालियर तक बिना टिकट यात्रा करते हुए खुद को स्वयं को टीटीई बताकर यात्रियों से अवैध रूप से पैसे वसूलता पाया गया। उसके पास से ₹1620 नकद बरामद हुए। उक्त व्यक्ति का वीडियो एक यात्री द्वारा रेलवे ट्विटर पर साझा किया गया था। आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में सीटीआई राजीव शर्मा, लोकेन्द्र कौशिक, विजय कुमार सिंह, मोहित विश्वास, अर्पित गोस्वामी, अमित परमार, नीरज कौशिक तथा आरपीएफ एएसआई अशोक सिंह भदौरिया, कांस्टेबल शीशराम गुर्जर व अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
"ललितपुर में चलाया टिकट चेकिंग अभियान
मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में ललितपुर स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बिना टिकट तथा अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान कुल 265 मामले दर्ज किए गए तथा यात्रियों से रुपए 157730/- का जुर्माना वसूल किया गया। रेलवे द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि यात्रा के समय मान्य टिकट अवश्य क्रय करें एवं बिना टिकट यात्रा करने से बचें।
छठ पर्व की यात्रा होगी आसान — झाँसी मंडल ने बढ़ाई रेल सेवाएँ, यात्रियों को मिलेगी राहत
छठ महापर्व के दृष्टिगत यात्रियों की बढ़ती भीड़ और अतिरिक्त मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। उद्देश्य है कि यात्रियों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और सुचारु यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर मंडल से गुजरने वाली 53 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो कि दिल्ली (ह. निजामुद्दीन), मुंबई, वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, अयोध्या, मुजफ्फरपुर, आसनसोल जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ती हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु मांग और रूट की आवश्यकता के अनुसार इन ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। इसके अतिरिक्त, झाँसी मंडल के अंतर्गत 7 विशेष ट्रेनें प्रारंभ की जा रही हैं, जिनमें से 6 ट्रेनें वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से तथा 1 ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से चलाई जा रही हैं।
22 अक्टूबर को झांसी मंडल से रवाना होने वाली विशेष ट्रेनों में यात्रियों ने भारी संख्या में यात्रा की। ग्वालियर–बरौनी स्पेशल (ट्रेन संख्या 04137) में ग्वालियर स्टेशन से लगभग 525 टिकट एवं वीरांगन लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से कुल 182 अनारक्षित क्लास में टिकट बुक किए गए। साथ ही आरक्षित श्रेणी में भी बड़ी संख्या में यात्रा के लिए रवाना हुए। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–पटना स्पेशल (04183) से गंतव्य की ओर रवाना हुई। झाँसी–हड़पसर स्पेशल (01926) के लिए रवाना किया गया।
यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। यात्रियों को सहायता प्रदान करने हेतु रेलवे स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं, वहीं रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीमें 24x7 ड्यूटी पर तैनात हैं ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
गुरुवार को जाएगी विशेष ट्रेन
23 अक्टूबर 2025, को झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से एक विशेष ट्रेन शाम 16:50 बजे प्रस्थान करेगी, जो बांद्रा टर्मिनस तक जाएगी। यह ट्रेन दतिया, डबरा, ग्वालियर, गुना, उज्जैन, रतलाम और सूरत जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव लेगी। रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी सहायता के लिए हेल्प डेस्क या रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों से संपर्क करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!