Jhansi News: अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, आईजी ने दी सख्त हिदायत

Jhansi News: आईजी आकाश कुलहरि ने अपराध समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी।

Gaurav kushwaha
Published on: 27 Oct 2025 9:44 PM IST
Shikanja will punish criminals, IG gives strong guidance
X

अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, आईजी ने दी सख्त हिदायत (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि की अध्यक्षता में झांसी परिक्षेत्र के जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों की कैम्प कार्यालय में मासिक अपराधों की समीक्षा बैठक आय़ोजित की गई। बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आईजी ने हत्या, लूट, डकैती, चोरी गृहभेदन, महिलाओं/बच्चों, पाक्सो, एससी/एसटी अत्याचार/उत्पीड़न, सम्पत्ति सम्बन्धी व गम्भीर अपराधों आदि की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई एवं नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए है। साथ ही पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, चिन्हित टॉप-10, चिन्हित माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व उनके विरूद्ध कृत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” फेज 5.0 अभियान की कार्यवाही की समीक्षा कर, अभियान के तहत निर्धारित SOP के अनुसार ज्यादा से ज्यादा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक, अपर निदेशक अभियोजन महेंद्र कुमार दीक्षित, जेडओ आर.के सिंह, सीओ एलआईयू अनिल कुमार पाण्डेय, एआरओ(रेडियो) प्रदीप कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!