TRENDING TAGS :
Jhansi News: दो बोरियों में मिली सिर कटी महिला की लाश, मचा हड़कंप
Jhansi News: एेसा माना जा रहा है कि हत्या कहीं दूसरे स्थान पर करने के बाद शव को बोरियों में बांधकर कुएं में फेंका गया है।
दो बोरियों में मिली सिर कटी महिला की लाश (photo; social media )
Jhansi News: टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कुएं से अज्ञात महिला का शव दो टुकड़ों में बरामद हुआ। शव इस कदर वीभत्स हालत में मिला कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। महिला के हाथ, पैर और सिर पूरी तरह गायब थे, जिससे उसकी पहचान भी संभव नहीं हो पा रही है। एेसा माना जा रहा है कि हत्या कहीं दूसरे स्थान पर करने के बाद शव को बोरियों में बांधकर कुएं में फेंका गया है।
टोडी फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम किशोरपुरा में विनोद पटेल परिवार समेत रहता है। रोजाना की भांति वह बुधवार की सुबह अपने खेत में खड़ी फसल का देखने गया था। जैसे ही वह खेत में बने कुएं के पास पहुंचा तो उसे दुर्गंध आना शुरु हो गई। उसने झांककर देखा तो कुएं के भीतर दो बोरियां उतरा रही थी। दुर्गंध और बोरियों की स्थिति देखकर विनोद पटेल ने तुरंत टोडी फतेहपुर पुलिस को सूचना दी।
दोनों बोरियां कुएं से बाहर निकाली गईं
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों बोरियां कुएं से बाहर निकाली गईं। जब बोरियां खोली गईं तो अंदर का मंजर देख वहां मौजूद हर व्यक्ति सन्न रह गया। बोरियों में एक अज्ञात महिला का शरीर दो हिस्सों में कटा हुआ मिला। शव से महिला के हाथ, पैर और सिर पूरी तरह अलग थे और ये हिस्से मौके से गायब थे।
इस वीभत्स हत्या की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान और हत्यारों का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम जांच-पड़ताल में जुटी है।
पोस्टमार्टम की कार्रवाई
टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि "महिला का शव मिलने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है। हत्या या कोई अन्य वारदात, इसके बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता, जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे। एेसा माना जा रहा है कि हत्या दूसरे स्थान पर करने के बाद शव को बोरियों में बांधकर कुएं में फेंका गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


