Jhansi News: झांसी में 44 डेंगू मरीज मिले, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू

Jhansi News: झांसी में डेंगू के 44 मरीज मिले, सबसे ज्यादा 19 केस नगर क्षेत्र में। प्रभारी जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को लेकर दिए कड़े निर्देश।

Gaurav kushwaha
Published on: 10 Oct 2025 8:03 PM IST
dengue cases found in Jhansi, special communicable disease control campaign launched
X

 झांसी में 44 डेंगू मरीज मिले, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। प्रभारी जिलाधिकारी जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में 05 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्तूबर 2025 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय एवं माइक्रोप्लान बनाते हुए युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए।

प्रभारी जिलाधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 05 से 31अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 05 अक्टूबर से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी जुनैद अहमद ने कहा कि 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान में इस बार हाइपरटेन्शन,डायबिटीज और कैंसर सहित अन्य रोग से ग्रसित मरीजों की भी स्क्रीनिंग की जानी है तथा बीमार होने पर उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

प्रभारी जिलाधिकारी श्री जुनैद अहमद ने संचारी रोगों की समीक्षा करते हुए जनपद में अब तक 44 डेंगू के मरीज पाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सबसे अधिक 19 केस झाँसी नगर में पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र में अभियान चलाते हुए साफ सफाई और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान घरों में पानी एकत्र न होने दिया जाए इसको सुनिश्चित करें, क्योंकि शुद्ध पानी में ही डेंगू का लार्वा अधिक पाया जाता है।

प्रभारी जिलाधिकारी जुनैद अहमद ने संचारी रोग के क्वालिटी व विजिट आयामों में जिन आशा व आंगनबाड़ी वर्कस का कार्य खराब मिलेगा उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को सख्त निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्ययोजना को सभी विभागों व अधिकारियों से लेकर 05 अक्टूबर के पहले उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी जुनैद अहमद ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सुकर पालकों द्वारा मानव बस्तियों से दूर सुकर को पाला जाय। उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवासियों के साथ बैठक करते हुए जागरूकता रैली का भी आयोजन करने के निर्देश दिए इसके साथ ही कार्य में नवाचार का प्रयोग करते हुए व्यापक स्तर पर संवेदीकरण के कवरेज को बढ़ाया जाय।

प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लाक स्तरीय समेकित कार्ययोजना बनाते समय सम्बन्धित सीएचसी के अधीक्षक, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की सामूहिक बैठक करते हुए कार्ययोजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग को सौपें गये सभी कार्यो व दायित्वों का निर्वहन सभी डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, आशा, एएनएम, शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

बैठक मे ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जी अक्षय दीपक, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सुधाकर पांडेय, सीएमएस डॉ. पी के कटियार, एसीएमओ डॉक्टर एन के जैन, डॉ उत्सव राज, डीएमसी यूनिसेफ आदित्य जायसवाल, डब्ल्यूएचओ से सुश्री जूही, समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!