TRENDING TAGS :
Jhansi: अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित चार की मौत
Jhansi: अलग-अलग स्थानों पर एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। इन सभी घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई है।
Jhansi News (Social Media image)
Jhansi: झांसी और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। इन सभी घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई है।
• विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत: शिवपुरी के भौंती निवासी नाथूराम ने किसी अज्ञात कारणवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
• आत्महत्या: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी सौरभ नामदेव ने मामूली विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
• प्रसव के दौरान महिला की मौत: ललितपुर के पूराकला क्षेत्र में रहने वाली साधना राजपूत की प्रसव के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि नर्स ने डिलीवरी कराने के नाम पर पांच हजार रुपये लिए थे। इसके बाद वह साधना को कार में डालकर एक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां साधना की डिलीवरी कराई गई थी। डिलीवरी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन रास्ते में साधना की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने बुविवि चौकी में लिखित तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
• सड़क हादसे में मौत: दतिया निवासी जसवंत सिंह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!