Jhansi News: जमीन विवाद में जेसीबी से पुलिया तोड़ने व धमकी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Jhansi News: झांसी में जेसीबी से सरकारी पुलिया तोड़ी, जान से मारने की धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार, हत्या के दो आरोपी भी गिरफ्तार

Gaurav kushwaha
Published on: 23 Oct 2025 6:12 PM IST (Updated on: 23 Oct 2025 6:20 PM IST)
Jhansi News: जमीन विवाद में जेसीबी से पुलिया तोड़ने व धमकी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
X

झांसी में जमीन विवाद में जेसीबी से पुलिया तोड़ने व धमकी मामले में आरोपी गिरफ्तार   (photo: social media )

Jhansi News: पचास लाख रुपये दो, नहीं तुम्हें जान से मार देंगे या तुम्हारा अपहरण करा देंगे। यह आरोपी पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में विपक्षियों पर लगाए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।

रक्सा थाना क्षेत्र में रहने वाले राघवेंन्द्र ने सीपरी बाजार थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसने आराजी संख्या 566 मि 569 मौजा लहरगिर्द थाना सीपरी बाजार ने कृषि भूमि को सुखनंदन व दिनेश गुप्ता को 29 साल का एग्रीमेंट कर लीज पर दी थी। उसकी भूमि पर विपक्षी महेंद्र यादव, सुभाष व शिवम यादव आदि लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। बीते रोज विपक्षी जेसीबी मशीन लेकर आए हैं और सरकारी पुलिया तोड़ दी। यही नहीं, विपक्षीगण एक करोड़ का सामान, गिट्टी, बालू, सीमेंट भरकर ले गए। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और खेती नहीं करने दे रहे है। विपक्षी लोग बोलते हैं कि पचास लाख रुपये दो नहीं तुम्हें जान से मार देंगे या तुम्हारा अपहरण करा देगें। पुलिस ने राघवेंद्र, सुभाष यादव, शिवम यादव आदि के खिलाफ 308 (4), 324 (5), 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

मऊरानीपुर के ग्राम सितौरा में गत रोज हुई मारपीट की घटना में घायल की मृत्यु के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मऊरानीपुर थाना के ग्राम सितोंरा में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस दौरान एक पक्ष से गंभीर घायल राघवेंद्र की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करते हुए दो आरोपी श्रीधर यादव ओर जाहर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अभी फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत गंभीर

रक्सा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने दो भाइयों पर लाठी डंडा ओर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक सौरभ यादव ने रक्सा थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने भाई शैतान सिंह के साथ मजदूरी कर घर जा रहा था। तभी रास्ते में विपक्षियों ने उन्हें रोक लिया और जमीन का हिस्सा मांगने को लेकर गाली गलौज करने लगे। सौरभ का आरोप है कि जब उन्हें गाली गलौज करने से मना किया तो सभी ने मिलकर उस पर व उसके भाई पर लाठी डंडा ओर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी उसके भाई के सर में लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

कानपुर का माफिया झांसी के स्पा सेंटरों का है पार्टनर

झांसी। कानपुर का माफिया झांसी के स्पा सेंटरों का पार्टनर है। इसके इशारे पर दलालों द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर युवतियों को लाकर देह व्यापार करवाता है। झांसी का एक नामचीन जो कानपुर की नंबर प्लेट लगाकर चार पहिया गाड़ी से झांसी में घूमता है।

आर्थिक स्थिति से कमजोर युवतियों को लाकर करवाता है देह व्यापार

सूत्र बताते है कि इसके तार खाकी ओर खादी से जुड़े हुए है। इसलिए यह अपना कारोबार बेखौफ होकर चलाता है। यह आर्थिक स्थिति ओर परिवार से कमजोर युवतियों को बाहर से रुपयों का लालच देकर झांसी बुलाता है और उनसे जबरन देह व्यापार करवाता है। इसका गठजोड़ काफी मजबूत होने पर हर बार अभियान में इसे क्लीन चिट मिल जाती है।

पुलिस सूत्र बताते है कि यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों के लोगों के द्वारा झांसी में खोले गए स्पा सेंटरों में पार्टनरी इस नाम पर करता है कि वह सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद संभाल लेगा और यहां सेंटर में कुछ भी करो कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

असम, सिक्किम, मिजोरम की लड़कियों से है सेटिंग

इस व्यक्ति के झांसी शहर के जेल चौराहे से कचहरी चौराहा जाने वाले मार्ग, झोंकन बाग, सीपरी बाजार पहुंज नहर के पास, सहित कई स्पा सेंटर तथा चिरगांव स्थित एक होटल में इसकी पार्टनरी है, जिसमें यह देह व्यापार संचालित करवाता है। अभी कुछ माह पूर्व थाना सीपरी बाजार में पकड़े गए स्पा सेंटर के मालिक को भी इसने पुलिस कार्यवाही से बचाने के लिए एक लाख बीस हजार का चूना लगाया था।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!