TRENDING TAGS :
Jhansi News : झांसी मंडल रेल चिकित्सालय की नवीनीकृत कैन्टीन का उद्घाटन सम्पन्न
Jhansi News : झांसी मंडल रेल चिकित्सालय में नवीनीकृत कैन्टीन का उद्घाटन, कर्मचारियों व मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं
Jhansi railway hospital ( Image From Social Media )
Jhansi News : झांसी मंडल रेल चिकित्सालय की नवीनीकृत कैन्टीन का उदघाट्न अनिरूद्ध कुमार मंडल रेल प्रबन्धक की उपस्थिति में अध्यक्षा महिला समाज सेवा समिति उत्तर मध्य रेल झांसी मण्डल जया शर्मा द्वारा किया गया । नवीनीकृत कैन्टीन में मंडल रेल चिकित्सालय में आने वाले कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है साथ ही साथ मरीज एवं तीमारदारों के लिये पंखे आदि भी लगाए गये हैं।
खाने पीने की वस्तुओं की स्वच्छता व गुणवता का ध्यान रखने हेतु किचेन एरिया उन्नत किया गया है । इसके साथ ही संचालक को मरीजों तथा तीमारदारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये आवश्यकतानुसार पौष्टिक भोजन, दूध, दलिया, खिचड़ी भी बनाने के साथ-साथ स्वच्छता तथा खाद्य वस्तु की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देश दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य कारखाना प्रबन्धक / आर.सी.एन.के. अतुल कनौजिया, अपर मंडल रेल
प्रबन्धक रेल प्रबन्धक / इन्फ्रा पी. पी. शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियन्ता/समन्वय आशुतोष चौरसिया, डॉ. सिद्धार्थ केसरवानी, डॉ. सुनीता तिर्की महिला समाज सेवा समिति, उ.म.रे., मंडल झॉसी की उपाध्यक्षा सारिका कनौजिया, सुमन शर्मा, ममता मिश्रा, सचिव स्वाती चौरसिया, कोषाध्यक्षा चेतना शर्मा, मोनिका गोयल, सीमा सिंह, कीर्ति सोनी व प्रियंका केसरवानी उपस्थित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!