TRENDING TAGS :
Jhansi News: टिकट स्टाफ को सम्मान, भटक बच्चे को माता को सकुशल सौंपने पर मिली सराहना
Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर बच्चा सुरक्षित, विशेष टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया गया
टिकट स्टाफ को सम्मान (photo: social media )
Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा टिकट जांच स्टाफ राजेन्द्र यादव, राजेन्द्र पाल एवं श्रीमती शालिनी धुरिया को उनकी सजगता और संवेदनशीलता के लिए सम्मानित किया गया। उक्त टिकट स्टाफ द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर भटक रहे बच्चे को उसकी माता को सकुशल सौंपा गया।
गौरतलब है कि, 25 जुलाई 2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक तीन वर्षीय बच्चा अपनी माता से बिछड़कर प्लेटफार्म पर अकेला भटक रहा था। ड्यूटी पर तैनात टिकट जांच स्टाफ राजेन्द्र सिंह (DYCTI) ने बच्चे को देखकर तुरंत अपनी अभिरक्षा में लिया और सुरक्षा की दृष्टि से हेड टीसी कार्यालय पहुँचाया। वहाँ बच्चे की देखभाल हेतु पानी व अल्पाहार उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात् परिजनों की खोज के लिए प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, पोर्च एवं सर्कुलेटिंग एरिया में व्यापक तलाश की गई तथा लगातार उद्घोषणाएँ भी कराई गईं।
कुछ समय बाद बच्चे की माता श्रीमती मोहिनी साहू हेड टीसी कार्यालय पहुँचीं, जिन्होंने बच्चे को पहचान कर अपना पुत्र बताया। औपचारिक कार्यवाही के उपरांत बच्चे को सुरक्षित उनकी माता को सौंप दिया गया। इस कार्यवाही में टिकट जांच स्टाफ राजेन्द्र यादव (HDTC), श्रीमती शालिनी धुरिया (CCTC) एवं राजेन्द्र सिंह (CCTC) उपस्थित रहे। इस सराहनीय एवं मानवीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा पी पी शर्मा ,अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन नन्दीश शुक्ल एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा भी उपस्थित रहे।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – खजुराहो खंड में टिकट चेकिंग अभियान
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–खजुराहो रेल खंड में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा के निर्देशन में चेकिंग स्टाफ प्रदीप कुमार श्रीवास, राजेंद्र सिंह, विशाल सिंह एवं सुनील यादव ने सक्रिय भागीदारी की। अभियान के दौरान कुल 51 प्रकरण बनाए गए तथा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से कुल 38,695/- का जुर्माना वसूल किया गया।
मंडल के 29 रेलवे कर्मचारी सेवानिवृत्त
मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झाँसी मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले 29 रेल कर्मचारियों को रु. 9.5 करोड़ का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह स्वरुप स्वर्ण जडित मेडल प्रदान किया गया I सेवानिवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी स्थित सभागार में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा तथा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक रवि सविता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नरेश पाल सिंह ने किया उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण
भारतीय रेल के वर्ष 1988 बैच भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरी सेवा के अधिकारी नरेश पाल सिंह ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। यह पद निवर्तमान महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुआ था। श्री सिंह को यह उनके बनारस रेल इंजन कारखाना(बरेका) के महाप्रबंधक के दायित्व के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार है।
श्री सिंह ने अपने स्नातक की उपाधि आईआईटी, रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में वर्ष 1987 प्राप्त की थी। श्री नरेश पाल सिंह ने रेलवे के कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवा देते हुए असाधारण उपलब्धियां हासिल की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!