TRENDING TAGS :
Jhansi News: रेलवे वर्कशॉप लगातार बना रहा है रिकॉर्ड, देश के सभी कारखानों को पीछे छोड़ा
Jhansi News: भारतीय रेल के वैगन पुरुद्धार (पीओएच) के क्षेत्र में वैगन कारखाना झांसी ने माह अगस्त 2025 में 756 वैगन मरम्मत का कार्य पूरा कर एक नया एतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है।
रेलवे वर्कशॉप लगातार बना रहा है रिकॉर्ड (photo: social media )
Jhansi News: झांसी की पहली औद्योगिक इकाई के रुप में विकसित नगरा क्षेत्र में बने वैगन मरम्मत वर्कशॉप आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। लक्ष्य से ज्यादा वैगन तैयार किए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करने के बावजूद वर्कशॉप के कर्मचारी अपनी मेहनत से पीछे नहीं हट रहे हैं। भारतीय रेल के वैगन पुरुद्धार (पीओएच) के क्षेत्र में वैगन कारखाना झांसी ने माह अगस्त 2025 में 756 वैगन मरम्मत का कार्य पूरा कर एक नया एतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। यह उपलब्धि कारखाने की उच्च उत्पादकता , उन्नत इंजीनियरिंग तकनीकों और सुव्यव्स्तित कार्य प्रणाली का प्रमाण है।
25 नवंबर 1895 में स्थापित झांसी का वैगन मरम्मत कारखाना को 130 साल हो चुके हैं। इन सालों में रेलवे को नई बुलंदी और खासकर माल ढुलाई में आगे बढ़ाने में वैगन मरम्मत वर्कशॉप का बड़ा हाथ है। बताते हैं कि देश और विदेशों जाने वालीं मालगाड़ियों के लगभग 25 प्रतिशत वैगन का निर्माण और मरम्मत का कार्य झांसी वर्कशॉप से होता है। बताया गया कि इस साल के हर माह में लक्ष्य से अधिक काम किया जा रहा है। मई में 750, जून में 751, जुलाई में 753, अगस्त में 756 वैगन का पीओएच किया गया। इस एतिहासिक उपलब्धि के पीछे वैगन कारखाना की इनोवेटिव मेंटेनन्स स्ट्रेटेजी, उच्च स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण और आधुनिक तकनीकों का उपयोग है। मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा के कुशल नेतृत्व में उत्पादन प्रणाली में कई सुधार किए गए जिससे वैगनों की मरम्मत और पुनर उद्धार की गति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
रेलवे बोर्ड से 750 वैगन मरम्मत का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष में अगस्त माह में 756 वैगन तैयार किए हैं, जो अन्य कारखामों में से पहले स्थान पर है।
मल्टीलेविल पार्किग स्थल और स्टेपिंग शॉप बनाया गया
मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा के नेतृत्व में कर्मचारियों के कार्य स्थल अनुभव को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुधार किए गए जिसमें शटिंग स्टाफ के लिए नए पाथ वे, पीने के पानी की उन्नत व्यवस्था, महिला कर्मचारियों के लिए डेडीकेटेड चेंज रूम, प्रोडक्शन शॉप में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, डीलक्स टॉयलेट सुविधाओं का निर्माण आदि शामिल है। इसके अलावा वर्कशॉप के अंदर बने स्टेपिंग शॉप को अब बनाया तैयार किया जा रहा है। रोजाना 35 वैगन कांटे जा रहे हैं। इसी तरह एक ओर स्टेपिंग शॉप तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल की जगह मल्टीलेविल पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। इसकी तैयारी शुरु हो गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!