×

Jhansi News: प्रभारी मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग में निर्मित विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारम्भ

Jhansi News: बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 May 2025 8:06 PM IST
Jhansi News: प्रभारी मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग में निर्मित विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारम्भ
X

प्रभारी मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग में निर्मित विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारम्भ   (photo: social media )

Jhansi News: मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और प्रभारी मंत्री जनपद झांसी, श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के बच्चे भारतवर्ष की नींव और आने वाले भविष्य के निर्माता हैं। यह बात उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और उपलब्धियों के शुभारंभ और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि वह जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरंतर निरीक्षण करें, जिससे विद्यालयों में संचालित योजनाओं की प्रगति का परीक्षण हो सके। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति के लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है, जिससे विकास के पायदान पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण हो सके। उन्होने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों के अनुपात में संतुलन बैठाने का प्रयास करें, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे।

एकजुटता के साथ कार्य

मंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज की आधारशिला की स्थापना हेतु हम सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन एक महत्वपूर्ण नवाचार का प्रतीक है। समर कैम्प विभिन्न प्रकार की इन्डोर क्रियाशीलता को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद, संगीत सहित अन्य विधाओं का भी समावेश किया जाये, जिससे बच्चों का समुचित विकास पूर्ण हो सके।

कार्यक्रम में मंत्री सहित अन्य अतिथियों द्वारा लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले कर्मिकों को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय हस्तिनापुर विकास खण्ड बड़ागांव को चिन्हित किया गया है। मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के अन्तर्गत जनपद झांसी में 01 विद्यालय संचालित किया जाना है, जिसके लिये 14 स्थलों पर भूमि का चिन्हांकन किया गया है।

इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद, उप्र रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष झांसी पवन कुमार गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर डॉ. रश्मि आर्य, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, जिलाध्यक्ष महानगर भाजपा हेमंत परिहार तथा जिलाध्यक्ष ग्रामीण भाजपा प्रदीप पटेल, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं परिषदीय विद्यालय प्रशासन के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story