Jhansi News: कुएं से दो हिस्सों में मिली थी महिला की लाश: सिर और पैर की तलाश में जुटी पुलिस, शिनाख्त में नाकाम पुलिस

Jhansi News: थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में कुएं से बरामद हुई महिला की सिर कटी लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Gaurav kushwaha
Published on: 17 Aug 2025 3:27 PM IST
Jhansi News: कुएं से दो हिस्सों में मिली थी महिला की लाश: सिर और पैर की तलाश में जुटी पुलिस, शिनाख्त में नाकाम पुलिस
X

Jhansi woman murder, dead body found in well

Jhansi News: टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में कुएं से बरामद हुई महिला की सिर कटी लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक मृतका की शिनाख्त करने में नाकाम रही है। वहीं, महिला के कुछ अंगों की तलाश अभी भी जारी है।

कुएं से मिली तीन बोरियां

13 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरपुरा गांव में बने एक कुएं में लाश के टुकड़े पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कुएं में भरे पानी को मोटर पंप से खाली करवाया, तो दो बोरियों में महिला का धड़ और निचला हिस्सा बरामद हुआ। इसके बाद तीसरी बोरी भी मिली, जिसमें महिला के कटे हुए हाथ रखे हुए थे।

सिर और पैर अब भी लापता

पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती अब महिला की गर्दन और पैरों की बरामदगी है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस सिर और पैर तक नहीं खोज पाई है। इसके लिए आसपास के बांध, नदी, तालाब और नालों में लगातार तलाश अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

शिनाख्त पर सस्पेंस बरकरार

पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। न ही उसके परिजन सामने आए हैं और न ही किसी लापता महिला की शिकायत से इस मामले का कोई सुराग मिला है। यही कारण है कि हत्या का रहस्य और गहराता जा रहा है।

इनाम की घोषणा

झाँसी पुलिस ने मृतका की पहचान कराने या मामले में मदद करने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही पुलिस आसपास के जिलों में भी लापता महिलाओं की सूची खंगाल रही है, ताकि किसी तरह से महिला की पहचान हो सके।

हत्या के पीछे का रहस्य

यह घटना न सिर्फ पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है, बल्कि लोगों के बीच दहशत का माहौल भी है। सवाल यह है कि आखिर वह महिला कौन थी और किसने उसकी इतनी निर्मम हत्या की? हत्या के पीछे की वजह क्या रही होगी? और किस दरिंदे ने महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके उसे कुएं में फेंकने जैसा खौफनाक अपराध किया?फिलहाल, झाँसी पुलिस महिला की शिनाख्त और उसके कटे हुए अंगों की तलाश में जुटी हुई है। लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस रहस्यमयी हत्या का सच कब सामने आएगा।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!