TRENDING TAGS :
Jhansi News: RPF का ऑपरेशन सतर्कः एक साल में चौदह लाख की चांदी व सात लाख की पकड़ी शराब
Jhansi News: आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन सतर्क अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच चलाया गया। इसमें ट्रेन से ले जाए जा रहे अवैध शराब उत्पादों के 15 मामलों का पता चला था।
Jhansi News: झांसी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेनों से तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। भारी मात्रा में शराब और सोना-चांदी जब्त किए गए हैं। वर्ष भर चली कार्रवाई में 335.85 लीटर शराब बरामद किया, इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये है।
आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन सतर्क अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच चलाया गया। इसमें ट्रेन से ले जाए जा रहे अवैध शराब उत्पादों के 15 मामलों का पता चला था। इनमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कर चोरी के उद्देश्य से सोने/चांदी के आभूषण और नकदी रेल के माध्यम से ले जाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. मंडल के आरपीएफ स्टाफ ने कर चोरी के ऐसे 4 मामलों का पता लगाया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ द्वारा 136.017 किलो चांदी पकड़ी गई। इसकी कीमत 13.73 लाख रुपए है।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन सतर्क
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन सतर्क के माध्यम से शराब, सोना चांदी की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सराहनीय कार्य किया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge