Jhansi News: ‘रन फॉर वीमेन सेफ्टी’ में बालिकाओं का जोश, मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा पर जागरूकता

Jhansi News: मिशन शक्ति 5.0 के तहत बबीना पुलिस द्वारा आयोजित ‘रन फॉर वीमेन सेफ्टी’ में सैकड़ों छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 17 Oct 2025 4:33 PM IST
Girls’ passion in ‘Run for Women Safety’, awareness on women safety under mission power
X

‘रन फॉर वीमेन सेफ्टी’ में बालिकाओं का जोश, मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा पर जागरूकता (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झाँसी।मिशन शक्ति 5.0 अभियोग के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में महिला सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से आज को थाना बबीना पुलिस द्वारा “रन फॉर वीमेन सेफ्टी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लेकर समाज को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी बबीना तुलसीराम पाण्डेय ने किया, जबकि संचालन की रूपरेखा मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मनु चौधरी द्वारा तैयार की गई। इस दौड़ में इंडियन पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रसोई और उच्चिकृत कस्तूरबा आवासीय विद्यालय टपरईयन की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।दौड़ की शुरुआत थाना बबीना परिसर से हुई जो बबीना तालाब के पास स्थित चुंगी तक गई और वहीं से वापस थाना परिसर में समाप्त हुई। दौड़ के पश्चात बालिकाओं को शुलपाहार वितरित किया गया।


बालिकाओं की प्रतिक्रियाएँ

दौड़ में भाग लेने वाली छात्राओं में जोश और गर्व का भाव साफ झलक रहा था।तनु यादव (कक्षा 12, इंडियन पब्लिक स्कूल) ने कहा “ऐसे कार्यक्रम हमें आत्मविश्वास देते हैं और यह एहसास कराते हैं कि समाज हमारे साथ है।” कंचन लोधी (कक्षा 8, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय रसोई) बोलीं “मिशन शक्ति अभियान से हमें अपनी सुरक्षा के अधिकार की जानकारी मिली है।”

पिंकी पाल (कक्षा 8, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय रसोई) ने कहा “थाना बबीना द्वारा इस तरह का आयोजन प्रेरणादायक है, हम सबको इससे नई ऊर्जा मिली है।

किंजल राजा (कक्षा 9, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय टपरईयन) ने कहा “अब हम डरने की बजाय खुद को सशक्त महसूस करती हैं। पुलिस दीदी का सहयोग सराहनीय है।”

समापन

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। उपस्थित लोगों ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान की भावना को बल मिलता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!