Jhansi News: ट्रक का ढाला खोलते समय मजदूर की मौत, ट्रक से ईट उतरते वक्त हुआ हादसा

Jhansi News: गरौठा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रगौली के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 18 May 2025 2:57 PM IST
jhansi news
X

Worker Dies While Unloading Bricks from Truck in Tragic Accident (Social Media)

Jhansi News: गरौठा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रगौली के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक का ढाला खोलते समय उसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र महेश निवासी मलिकपुर, थाना जागीर, जिला मैनपुरी, ट्रक से ईंट उतारने का काम करता था। रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे वह गरौठा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रगौली के समीप ट्रक से ईंट उतार रहा था। इसी दौरान ट्रक का ढाला अचानक खुलने के दौरान वह उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद साथी मजदूरों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में कोहराम मच गया

मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही गरौठा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!