TRENDING TAGS :
Jhansi News: साहब, मैं कहां जाऊं, मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी पहले इज्जत लूटी, शादी करने से किया मना, अब कर रहा है ब्लैक मेल
Jhanis News: नशीला पदार्थ खिलाकर होटल में इज्जत लूटी। अश्लील वीडियो बनाने के बाद शादी करने से इंकार कर दिया है। यही नहीं, वीडियो वायरल कर ब्लैक मेल करने की धमकी दी।
Jhansi News
Jhansi News: साहब, मैं अब कहां जाऊं। युवक ने उसकी जिंदगी ही पूरी तरह से बर्बाद कर दी। नशीला पदार्थ खिलाकर होटल में इज्जत लूटी। अश्लील वीडियो बनाने के बाद शादी करने से इंकार कर दिया है। यही नहीं, वीडियो वायरल कर ब्लैक मेल करने की धमकी दी। दूसरी जगह शादी का रिश्ता तय हुआ तो विपक्षी दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह कहना है एक पीड़िता का है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रमैयापुरा में रहने वाला एक युवक की बुआ उसके घर के पास निवास करती है। उसके पास ही युवक आता जाता था। इस कारण उसकी युवक से जान पहचान हो गई थी। 28 दिसंबर को वह अपने कॉलेज गई थी। इसी दौरान युवक उसे मिल गया और उसके पास आया और कहने लगा कि चलो बैठकर चाय नाश्ता करते हैं और मैं तुम्हें घर पर छोड़ दूंगा। इस पर वह युवक की बातों में आ गई और विपक्षी युवक उसे सीपरी बाजार स्थित एक होटल ले गया।
यहां उसने उसे नशीला पदार्थ चाय में मिला दिया जिससे वह अर्द्धमूर्छित हो गई और युवक ने बिना मर्जी के बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान युवक ने अश्लील वीडियो व आपत्तिजनक फोटो निकाल लि एर अब उसको फोन लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।शिकायती पत्र में कहा है कि युवक धमकी देकर कह रहा है कि तू किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं हो और अगर तूने किसी को बताया या शिकायत कीतो इसका अंजाम बुरा होगा इसलिए वह उक्त घटना के बारे में किसी को नहीं बताया और न ही पुलिस से शिकायत की है।
साहब मेरी शादी का रिश्ता तय हो गया
शिकायती पत्र में कहा है कि परिजनों ने उसकी शादी का रिश्ता ललितपुर में तय करदी है। उसकी शादी 22 मई को होना है। शादी की जानकारी होने पर विपक्षी युवक, युवक की बुआ, बहन आदि षडयंत्र रचकर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं और शादी के लिए मना करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। जहां पर उसकी शादी तय हुी हैं, वहां पर भी फोटो भेज दी है और पूरी घटनाक्रम उसके होने वाले पति को बता रहे हैं। आरोप है कि शादी का रिश्ता टूटने की कगार पर है। विपक्षी इसके पहले भी उसकी शादी का रिश्ता तूड़वा चुका है। शिकायती पत्र के माध्यम से विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge