TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में माहौल बिगाड़ने की साजिश, आठ-दस यूट्यूबरों पर मुकदमा दर्ज
Jhansi News: झांसी में जांच करने आए एमपी पुलिस के एसआई से बदसलूकी, यूट्यूबरों ने की पिस्टल छीनने की कोशिश, FIR दर्ज
यूट्यूबरों पर मुकदमा दर्ज (photo: social media )
Jhansi News: जालसाजी के मामले में जांच करने आई एमपी की ग्वालियर पुलिस के एसआई की पिटाई कर सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नवाबाद थाना पुलिस ने सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में तीन नामजद सहित कई यूट्यूबरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात यूट्यूबरों की तलाश शुरु कर दी है। इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि सबूत मिलते ही एेसे यूट्यूबरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर के झांसी रोड थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र चौहान ने नवाबाद थाना में तहरीर देते हुए बताया है कि झांसी मेडिकल कॉलेज गेट नंबर चार के सामने रहने वाले रवि कुशवाहा ने मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर निवासी राघवेंद्र भार्गव से एक हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका लिखापढ़ी हुई थी। राघवेंद्र भार्गव ने झांसी रोड थाना में शिकायत करते हुए बताया था कि रवि कुशवाहा ने अपनी पत्नी के नाम एग्रीमेंट कराते हुए हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका करीब दो लाख रुपए से ज्यादा बकाया है।
दो लाख रुपए दिए बगैर ही ताला डालकर झांसी भाग आए
उन्होंने बताया कि राघवेंद्र ने आरोप लगाया था कि रवि ने एग्रीमेंट अपनी पत्नी के नाम कराया था और 9 अक्टूबर 2025 को रवि कुशवाहा अपने भाई हरगोविंद के साथ वहां पहुंचा और चार पहिया गाड़ी में हॉस्पिटल का कीमती सामान रखकर बिना बताए तथा किराए का दो लाख रुपए दिए बगैर ही ताला डालकर झांसी भाग आए। इस शिकायती पत्र की जांच करने वह अपने हमराह मुख्य आरक्षी प्रताप सिंह, आरक्षी हरिओम जाट के साथ प्राइवेट वाहन से 17 अक्टूबर की शाम को रवि कुशवाहा के घर पहुंचे और प्रकरण में पूछताछ करने के लिए रवि को बुलाया, लेकिन उसकी पत्नी भाई ने रवि को नहीं बुलाया और न ही नोटिस तामिल किया।
रवि कुशवाहा को जब ग्वालियर पुलिस चौकी विश्विद्यालय पूछताछ करने के लिए ले गई, तो वहां रवि के भाई हरगोविंद कुशवाहा, उसकी पत्नी ने आठ दस अज्ञात लोगों को ओर आठ दस यूट्यूबर मीडिया वालों को बुलाकर पुलिस से अभद्रता करते हुए उनकी सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया। सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए विरोध किया। रिपोर्ट में बताया कि किसी प्रकार रवि कुशवाहा को थाना नवाबाद झांसी लेकर आए तो यहां भी पुलिस कर्मियों के साथ रवि के परिजन ने यूट्यूबरों के इशारे पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डाली।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहचान करना शुरू
नवाबाद पुलिस ने रवि कुशवाह, हरगोविंद कुशवाह, करिश्मा कुशवाहा तथा उसके आठ दस अज्ञात साथियों सहित आठ दस अज्ञात यूट्यूबर के खिलाफ धारा 54, 191 (2), 121 (1), 132, 115 (2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, पुलिस ने थाना ओर पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहचान करना शुरू कर दी है।
इस संबंध में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि यूट्यूबरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी से फुटेज निकाले जा रहे हैं। जैसे ही फुटेज मिले तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि लगातार शिकायतें मिल रही है कि कुछ यूट्यूबरों द्वारा झांसी के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बीते रोज इसी तरह का मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र में आया था। इसकी गोपनीय स्तर से जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!