TRENDING TAGS :
कलयुग की सोनम पार्ट 2: प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग रचा खूनी खेल, पति को जहर देकर नदी में फेंका!
Murder of Husband: सिद्धार्थनगर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर शव नदी में फेंका। 18 साल की शादी को खत्म करने वाली इस वारदात ने सबको चौंका दिया।
Social Media Image
Murder of Husband: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने शादी के 18 साल बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए दोनों ने पति की लाश को बलरामपुर जिले की राप्ती नदी में फेंक दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी, ताकि किसी को शक न हो।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुवा थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव की है। यहां के रहने वाले कन्नन ने करीब 18 साल पहले दिल्ली की रहने वाली संगीता से शादी की थी। दोनों गांव में अलग घर बनाकर रहते थे। करीब 2 साल पहले, जब संगीता दिल्ली जा रही थी, तो रास्ते में उसकी मुलाकात बलरामपुर के अनिल शुक्ला से हुई। दोनों में बातचीत शुरू हुई और फोन नंबर भी आपस में शेयर किए। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। अनिल अक्सर गांव आकर संगीता से मिलने लगा। संगीता ने गांववालों से कहा कि अनिल उसका बुआ का लड़का है, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ।
बलरामपुर में मिला कंकाल
2 जून 2025 को अचानक कन्नन गायब हो गया। इसके तीन दिन बाद, 5 जून को संगीता ने ढेबरुवा थाने में जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस बीच, कन्नन के भाई बाबूलाल ने पड़ताल की और पता चला कि 2 जून को कन्नन और संगीता दोनों साथ गांव से निकले थे। यह जानकर बाबूलाल को शक हुआ और उसने थाने में जाकर संगीता पर शक जताया। इसके बाद जब पुलिस ने संगीता से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया। संगीता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ मिलकर कन्नन को जहर देकर मार डाला और फिर राप्ती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने संगीता की बताई जगह पर जाकर जांच की और वहां से कन्नन का कंकाल बरामद हुआ। परिजनों ने कंकाल की पहचान कर ली।
पुलिस की क्या जानकारी है?
सीओ सुजीत राय ने बताया कि 5 जून को संगीता ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि उसका किसी और से प्रेम संबंध है। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि उसने बलरामपुर के पास अपने पति को जहरीला पदार्थ पिलाकर पुल से नदी में फेंक दिया। 10 जून को पुलिस को वहीं से कन्नन का कंकाल मिला, जिसे उसके परिवार वालों ने पहचान लिया। अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge