TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज के गेस्टहाउस में पकड़ा गया अवैध अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने दवाएं की जब्त
Kannauj News: छिबरामऊ में गेस्टहाउस में चल रहा फर्जी अस्पताल पकड़ा गया, दवाएं जब्त
Kannauj News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ शहर में चल रहे फ्री कैंप के नाम पर भोले भाले लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा था, यह पूरा खेल छिबरामऊ शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में चल रहा था जिसकी शिकायत मरीज ने ज्यादा पैसे लेने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देखकर यहां के कर्मचारी भाग निकले।
पूरा मामला छिबरामऊ के नेशनल हाईवे पर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस का है यहां पर थेरेपी के नाम पर चल रहा अवैध अस्पताल का भंडाफोड़ किया गया है। इस निजी गेस्ट हाउस स्वास्थ्य कैम्प के नाम पर अवैध अस्पताल चल रहा थास्थानीय लोगो की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा है और गेस्टहाउस मे मौजूद दवाए जप्त कर ली है, थेरेपी के नाम पर मरीजो से खुली लूट हो रही थी थेरेपी के नाम पर 2 सौ रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर लिए जा रहे हजारों रूपये का पर्दाफाश हुआ है।
अवैध अस्पताल ने एक दिन मे देखे 212 मरीज, जांच करने पहुचे डॉक्टर प्रशांत दीक्षित बोले आदेश आया है डॉक्टर को छोड़ दिया जाए अस्पताल मे जो चीजे है जप्त कर ली जाए, जांच अधिकारी के बयान से स्पष्ट नजर आ रही अवैध अस्पताल व स्वस्थ विभाग की मिलीभगत, छिबरामऊ के संत गेस्टहाउस मे चल रहा था थेरेपी के नाम पर अवैध अस्पताल। वही इस बड़े खेल में रोजाना लाखों रुपए का अवैध तरीके से यहां पर कैंप के नाम पर धन उगाई होती थी, इसके बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद यह पूरी घटना का भंडाफोड़ हुआ है।
जांच में यह भी पता चला है कि यह स-साफी दवा खाने के नाम से फ्री कैंप लगते थे इनका नेटवर्क कासगंज भोगांव मैनपुरी फर्रुखाबाद जगह पर भोले भाले लोगों को लालच देकर उनसे अवैध तरीके से धन उगाई करते थे।बात करते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर प्रशांत ने बताया है कि मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि अवैध तरीके से पूरा नेटवर्क यहां पर अपना काम कर रहा था लोगों को अवैध तरीके से थेरेपी के नाम पर लुटा जा रहा था जिसके बाद लाखों रुपए की कीमती मशीनों और दवाइयां को जप्त कर लिया है और आगे की जांच कर इस बड़े खेल के मास्टरमाइंड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!