TRENDING TAGS :
Lucknow news: सात जिलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐक्शन !
Lucknow news: डिप्टी सीएम के निर्देश पर प्रदेश में मरीजों से अवैध वसूली, अभद्रता और निजी प्रैक्टिस के आरोप में कई चिकित्सकों पर गिरी गाज, एक उपचारिका पर निलंबन की कार्रवाई!
Luckow news: मरीजों से अवैध वसूली के आरोपों में फरूर्खाबाद स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात उपचारिका को निलंबित कर दिया गया है। जबकि,कुशीनगर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मेडिकल संस्थान में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव को कार्यवाई के लिए निर्देशित किया है।
उपचारिका कर रही वसूली फैला रही अराजकता
फर्रुखाबाद स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात उपचारिका विदेह कुमारी पर मरीजों से अवैध वसूली और अराजकता फैलाने के आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत खुद चिकित्सालय के डॉक्टरों और कर्मियों द्वारा डीप्टी सीएम से की गई है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उपचारिका को निलम्बित करते हुए बहराइच मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनाती के आदेश दिए गए हैं। साथ ही प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को निर्देश दिए हैं कि उपचारिका को आरोप पत्र देकर कठोर विभागीय कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
कुशीनगर की एक गायनी डॉक्टर पर प्राइवेट प्रैक्टिस का आरोप
कुशीनगर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गायनी विभाग में सहायक आचार्य के पद पर तैनात डॉ. रूचिका सिंह पर प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रमुख सचिव को डॉ. रूचिका के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
दुर्व्यवहार समेत कई अलग आरोपों पर डॉ.सुरजीत पर शुरू हुई कार्रवाई
आजमगढ़ सीएचसी में तैनात डॉ. सुरजीत सिंह द्वारा हरदोई के जिला चिकित्सालय में तैनाती के दौरान मरीजों से दुर्व्यवहार एवं दूसरी गम्भीर शिकायतें मिली हैं। डॉ. सुरजीत पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है।
गलत मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने पर गिरी गाज: एक साल की वेतन पर लगाई रोक
बहराइच की पीएचसी गंगवल में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ.विकास वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पयागपुर में गलत मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया था। जांच के बाद डॉ. विकास की एक वेतनवृद्धि एक वर्ष के रोकते हुए दण्ड दिया गया है। उधर, हमीरपुर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. गीतम सिंह ने महोबा में उप्र विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति की दिनांक 25 अप्रैल की बैठक में सूचना सहित प्रतिभाग न किये जाने के आरोप लगे हैं। इनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
मरीजों से अभद्रता के मामले में मांगा स्पष्टीकरण
रायबरेली के खीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. इफ्तिखार अहमद पर महिला रोगियों से अभद्रता किये जाने के आरोप हैं। उच्चादेशों की अवहेलना करने का भी इलजाम है। लिहाजा डॉ. इफ्तिखार से स्पष्टीकरण माँगा गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge