TRENDING TAGS :
Lucknow News: डफरिन अस्पताल नर्सिंग आफिसर से भिड़े मरीज और तीमारदार
Lucknow News: हाथापाई के दौरान नर्स की सोने की चेन हुई गायब, दूसरी नर्स का मोबाइल टूटा
Lucknow news
Lucknow News: वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल;डफरिनद्ध में मरीज और तीमारदार दोनों ने सिस्टर इंचार्ज से मामूली बात पर कहासुनी करने के बाद हाथापाई कर ली। दानों ने सिस्टर इंचार्ज का गला तक दबाने की कोषिष की और चेन नोच ली। बगल में खड़ी नर्स ने जब वीडियो बनाना चाहा तो उसका मोबाईल छीन कर पटकता दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
नर्सिंग अफॅसरों ने किया प्रदर्षन
नर्स के साथ हुई हाथापाई के बाद अस्पताल की दूसरी नर्सिंग अफसरों ने इस घटना के बाद सीएमएस कार्यालय के बाहर पहुंच कर धरना प्रदर्षन षरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और तीमारदार को हिरासत में लेकर उसपर षांती भंग की कर्रवाई की।
अस्पताल के वार्ड नंबर पांच में महिला मरीज मोबिसिरा सिद्दीकी भर्ती है। इस दौरान इंचार्ज के तौर पर वार्ड में सिस्टर इंचार्ज शशि प्रभा सिंह ड्यूटी लगी थी। सिस्टर का आरोप है कि महिला मरीज जबरन अल्ट्रासाउंड कराने की बात कर रही थी। लेकिन, उसकी भर्ती फाइल के पर्चे में डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं लिखा था। और वो अल्ट्रासाउंड की जिद लगाए बैठी थी। और इसी बात पर बहस करनी लगी उसके साथ खदरा मदेयगंज निवासी बहन शायरा बानो ने भी शशि के साथ अभद्रता शुरू कर दी। शशि का आरोप है कि विरोध करने पर मरीज ने बहन के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया। गला दबाने की कोशिश की।
बीच बचाव की कोशिश करने पर अन्य नर्सों से भी उलझी
अन्य नर्सिंग अफसरों ने मरीज और तीमारदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों के बीच हो रही हाथापाई के जब वह लोग रोकने के लिए पहुंचे तो इस दौरान मरीज और तीमारदार अन्य नर्सों से भी भिड़ गए। इतना ही नहीं इस बीच दोनों ने षषि के गले की चेन को तो तोड़ा ही साथ ही साथ अन्य नर्स का मोबाईल भी छीन कर पटक दिया। और इंटर्न से भी भकझक कर ली।
कर्मचारियों ने किया बीचबचाव
वार्ड में षार होता देख आनन फानन में मौके पर अस्पताल के अन्य स्टाॅफ पहुंचे। तीमारदार से आक्रोषित नर्सिंग अॅफसरों ने सीएमएस कार्यालय के सामने कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को षांत कराया और आरोपी तीमारदार को थाने ले जाकर षांतिभंग में चालान कर कार्रवाई कर दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!