TRENDING TAGS :
Mainpuri News: नर्सिंग होम में महिला की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Mainpuri News: मृतका की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, ग्रामीण और परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया।
Mainpuri News
Mainpuri News: मैनपुरी के सतीश नर्सिंग होम में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव धारऊ की है, जहां रहने वाली 30 वर्षीय लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन बीती रात सतीश नर्सिंग होम ले गए थे। लक्ष्मी ने रात में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों की टीम ने प्रयास किया, लेकिन कुछ देर में ही लक्ष्मी की मौत हो गई।
अस्पताल के बाहर पहुंचे भारी संख्या में लोग
मृतका की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, ग्रामीण और परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और सीओ सदर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिया।
मृतका के पति ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप
मृतका के पति ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लक्ष्मी की मौत हुई है। उनका कहना है कि समय रहते सही इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी जान चली गई। परिजनों ने अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए न्याय की मांग की है।
पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों की जांच की जा सके। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें की इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge