TRENDING TAGS :
Lakhimpur News: लखीमपुर: तेंदुए से भिड़े मिहीलाल की बहादुरी को सलाम, डीएम ने अस्पताल जाकर बढ़ाया हौसला, ₹50 हजार की सहायता
Lakhimpur News: मिहीलाल ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए तेंदुए से भिड़कर न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि उसे पीछे हटने पर भी मजबूर कर दिया।
Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी। धौरहरा रेंज में बुधवार को मानव-वन्यजीव संघर्ष की चौंकाने वाली घटना सामने आई। नयापुरवा निवासी 35 वर्षीय मिहीलाल पर बंद पड़े ईंट-भट्ठे में राख निकालते समय अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। मिहीलाल ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए तेंदुए से भिड़कर न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि उसे पीछे हटने पर भी मजबूर कर दिया। इस संघर्ष में मिहीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड राजेश दीक्षित भी जख्मी हुए।
डीएम ने मिहीलाल की बहादुरी की सराहना की
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल स्वयं जिला चिकित्सालय ओयल पहुंचीं और दोनों घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। डीएम ने मिहीलाल की बहादुरी की सराहना करते हुए ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की, जिसे तुरंत मंजूर कर सहायता उपलब्ध कराई गई। डीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि दोनों घायलों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान डीएम ने मिहीलाल के परिजनों से बातचीत कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरी सौरीष सहाय और सीएमएस आरके कोली भी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि मिहीलाल का साहस सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge