TRENDING TAGS :
Kannauj News: सपा ने डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई
कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर डॉ. लोहिया को श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
SP Leaders Celebrate Dr. Rammanohar Lohia’s Death Anniversary in Kannauj (image from Social Media)
Kannauj News: जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने रविवार को पार्टी कार्यालय में डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि को धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने डा राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिलाध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ और नेताओ ने रविवार को नसरापुर स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर समाजवादी चिंतक डॉ.राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाई। जिसमें सर्वप्रथम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा कि डॉ. लोहिया हमेशा किसान, मजदूर, गरीब, नौजवान, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलते थे। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ सपा नेता जय कुमार तिवारी" बऊअन एवं पूर्व सदर विधायक अनिल दोहरे के पुत्र सपा नेता यश दोहरे ने कहा कि उन्होंने कभी भी गरीब, किसान, मज़दूर की आवाज़ को दबने नहीं दिया। उनकी लड़ाई हमेशा लड़ते रहे। लोहिया जी ने नारा दिया था की जिन्दा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करती हैं। हम समाजवादी लोग भी हमेशा लोहिया के आदेशों पर चलकर गरीबों मजदूरों किसानों नौजवानों एवं सभी वर्गों की सेवा कर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।
इस मौके पर सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन एवं विधानसभा अध्यक्ष पी पी सिंह बघेल और जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह यादव ने कहा कि आज हम समाजवादी पार्टी के लोग आज संकल्प लेते हैं। की कन्नौज से 1957 में चुनाव लड़े डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिनका कन्नौज से बेहद करीबी रिश्ता रहा हम सब लोग समाजवादी विचारधारा को डॉ राम मनोहर लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और 2027 में कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर पीडीए के लोग जिनका भाजपा सरकार में उत्पीड़न हो रहा है उनको न्याय दिलाने का काम करेंगे। इस मौके पर रजनीकांत यादव, अंशु पाल,राकेश कटियार, अवधेश कुशवाहा,बजरंग सिंह चौहान, नितिन यादव, सिब्बू तिवारी, आनंद बाबू,मुस्ते हसन,नेम सिंह यादव,कौशर खान,दरोगा कटियार,आदिल परवेज, समाजसेवी डॉक्टर जुनैद,रवि यादव, गुफरान अहमद, अर्चना मिश्रा,अवधेश राठौर, यशवीर भदौरिया,कमलेश कटियार,अजय कश्यप,मुकुट सिंह यादव, ब्रजभान यादव, मसूद अहमद, दीपक यादव,अतुल यादव, बी पी यादव,रजनीकांत पाल, कल्लू हारून,आशीष यादव, तुफैल अहमद, अनुराग यादव, ज़ीशान वारसी,जुनैद खान,सद्दाम खान आदि लोग मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!