Kanpur News: लीकेज पाइपलाइन के दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार

Kanpur News: चिकित्सकों के अनुसार, छह लोग बुखार से पीड़ित पाए गए, चार में कमजोरी के लक्षण मिले और करीब 30 लोग डायरिया व पेट की अन्य समस्याओं से ग्रस्त थे।

Manoj Singh
Published on: 3 Jun 2025 9:41 AM IST
Kanpur News: लीकेज पाइपलाइन के दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार
X

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर देहात जिले के डेरापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले जरहौली गांव में अचानक फैली संक्रामक बीमारी ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया है। बीमारी की चपेट में आकर अब तक करीब 35 लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि ग्रामीणों द्वारा की गई है। बीमारों में बुखार, उल्टी, दस्त और डायरिया जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने करीब 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिनमें से पांच गंभीर मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, छह लोग बुखार से पीड़ित पाए गए, चार में कमजोरी के लक्षण मिले और करीब 30 लोग डायरिया व पेट की अन्य समस्याओं से ग्रस्त थे। सभी मरीजों को दवाएं दी गईं और उचित देखभाल के निर्देश दिए गए।तथा गांव में फैली गंदगी को लेकर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव व साफ सफाई शुरू कर दी गई।

गांव के निवासी माखन सिंह, प्रहलाद सिंह, संदीप समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा जो अभी पूर्ण नहीं हुआ है। बावजूद डायरेक्ट समर से बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन जो जगह-जगह से लीक पानी सप्लाई चालू कर दी गई इस कारण गंदा पानी पाइपलाइन में मिलकर लोगों तक पहुंच रहा है, जिससे बीमारी फैल रही है। ग्रामीणों ने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। तथा पेयजल विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नेत्र परीक्षण अधिकारी वी के गोस्वामी,निदा सत्तार,लैव टैक्नीशियन अरविंद बैद्ध, एएनम सरोज,डा पीडी चतुर्वेदी, फार्मासिस्ट शशांक शेखर आदि चिकित्सको की टीम ने मरीजों की जांच व दवा वितरण की है। बीमारी फैलने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन अनुमान है कि गांव में लीकेज पाइपलाइन में आने वाले दूषित पानी को पीने से लोग संभवतः बीमार पड़ रहे हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!