TRENDING TAGS :
Kanpur: कानपुर देहात से बड़ी खबर! बरौर थाना में तैनात महिला आरक्षी ने खाया जहर, हालत गंभीर
Kanpur Dehat News: जनपद के बरौर थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब तैनात महिला आरक्षी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी के अनुसार महिला आरक्षी अंशू शर्मा पिछले दो वर्षों से बरौर थाना में तैनात थीं। हाल ही में उनका स्थानांतरण जनपद के ही किसी अन्य थाने में हुआ था।
Kanpur Dehat News (photo: social media)
Kanpur Dehat News: जनपद के बरौर थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब तैनात महिला आरक्षी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी के अनुसार महिला आरक्षी अंशू शर्मा पिछले दो वर्षों से बरौर थाना में तैनात थीं। हाल ही में उनका स्थानांतरण जनपद के ही किसी अन्य थाने में हुआ था। बताया जा रहा है कि स्थानांतरण के बाद वह अपना सामान नए थाने में शिफ्ट कर चुकी थीं और रवानगी की औपचारिकता पूरी करने के लिए बरौर थाना आई थीं।
थाने पहुंचकर महिला आरक्षी की किसी बात को लेकर महिला थानाध्यक्ष अमिता वर्मा से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि तनाव में आकर महिला आरक्षी ने थाना परिसर में ही जहर खा लिया। घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
आनन-फानन में महिला आरक्षी अंशू शर्मा को थानाध्यक्ष अमिता वर्मा की देखरेख में जिले के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली। डॉक्टर अमित कटियार, डायरेक्टर अनंतराज हॉस्पिटल ने बताया कि मरीज की स्थिति नाजुक है और बेहतर उपचार के लिए उसे उच्च केंद्र रेफर कर दिया गया है।
वहीं, अधिकारियों ने फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा।
यह सनसनीखेज घटना बरौर थाना, जनपद कानपुर देहात की बताई जा रही है, जिसने पुलिस विभाग के अंदरूनी हालात पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!