TRENDING TAGS :
'सर तन से जुदा...', कानपुर में शिया-सुन्नी के बीच तगड़ा बवाल, सड़कों पर पथराव, मचा कोहराम
Kanpur Shia Sunni Dispute: कानपुर में शिया-सुन्नी आमने-सामने है, जिसकी वजह सुन्नी समुदय पर एक आपत्तिजनक पोस्ट है। "सर तन से जुदा" नारे और सड़कों पर पथराव से मचा हंगामा
Kanpur Shia Sunni Dispute
Kanpur Shia Sunni Dispute: उत्तर प्रदेश के कानपुर के पटकापुर इलाके में रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा था, इसलिए देखते ही देखते तनाव इतना बढ़ गया कि दो गुट, शिया और सुन्नी सड़क पर आमने-सामने आ गए। जिस युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक टिप्पणी डाली थी, उसके घर पर करीब 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। गुस्से में लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ डाला और तोड़फोड़ कर माहौल और बिगाड़ दिया। दूसरी ओर, यह खबर फैलते ही सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी, गाली-गलौज के साथ मारपीट और पथराव शुरू हो गया। अचानक से पूरा इलाका दहशत और अफरातफरी में बदल गया।
युवक पर लगा आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप
जानकारी के अनुसार, नवाब साहब का हाता निवासी मोहम्मद शोजफ उर्फ कैफ पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं और सुन्नी समुदाय को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी। जैसे ही यह टिप्पणी वायरल हुई, इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उसके घर पर धावा बोल दिया। घर पर पथराव और तोड़फोड़ करते हुए लोग लगातार नारेबाजी करने लगे। इसी बीच शोजफ के पक्ष के लोग भी बाहर निकल आए और माहौल और गरम हो गया।
तनाव ने लिया खतरनाक रूप
शिया और सुन्नी गुटों के बीच विवाद इस तरह भड़क उठा कि दोनों तरफ से नारेबाजी और मारपीट के साथ पथराव हुआ। लोगों ने नारे लगाए कि 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा' के नारे लगाए। कई घरों पर पत्थर फेंके गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। इसके बाद जैसे-तैसे पुलिस ने दोनों गुटों को शांत कराया। इसके बाद शहर काजी हाफिज मामूर और हामिद हुसैन जैदी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारा बनाए रखें और माहौल को बिगड़ने न दें। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदलते हुए गश्त तेज कर दी।
आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तनाव को देखते हुए एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार की मौजूदगी में दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों की बैठक कराई गई। तभी हालात धीरे-धीरे काबू में आए और लोग घर लौटे। इस बीच पटकापुर लारी पार्क निवासी मोहम्मद रेहान ने शोजफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
चर्चा यह भी है कि मोहम्मदी जुलूस के दौरान दोनों गुटों के युवाओं के बीच पहले से विवाद था। इसी वजह से सोशल मीडिया पर शुक्रवार रात से ही एक-दूसरे को लेकर वार-पलटवार हो रहा था। लेकिन शनिवार को डाला गया स्टेटस सीधे सड़क पर बवाल का कारण बन गया।
प्रशासन की सख्ती
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले में मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, जो भी लोग उपद्रव करते नजर आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!