×

Siddharthnagar News: फागूशाह मजार पर प्रशासनिक कार्रवाई का पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने किया विरोध, "डर का माहौल" होने का आरोप

Siddharthnagar News: । शुक्रवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कदम बताया।

Intejar Haider
Published on: 18 July 2025 5:49 PM IST (Updated on: 18 July 2025 7:39 PM IST)
Former MP Kushal Tiwari protests against administrative action on Fagushah Mazar, accusing atmosphere of fear
X

फागूशाह मजार पर प्रशासनिक कार्रवाई का पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने किया विरोध, "डर का माहौल" होने का आरोप (Photo- Newstrack)   

Siddharthnagar News: डुमरियागंज क्षेत्र में स्थित फागूशाह मजार पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कड़ा विरोध जताया है। शुक्रवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कदम बताया।

कुशल तिवारी ने कहा कि फागूशाह मजार वर्षों से हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की आस्था का केंद्र रहा है, जहाँ लोग श्रद्धा के साथ आते रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी क्या "इमरजेंसी" थी कि प्रशासन को इतनी तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। पूर्व सांसद का आरोप है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में "डर और भय का माहौल" पैदा हो गया है, जिससे लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता और शांति प्रभावित हुई है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मजार के आसपास कई छोटे दुकानदार और स्थानीय लोग अपनी रोजी-रोटी कमाते थे। प्रशासनिक कार्रवाई के कारण अब इन लोगों को बड़ी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुशल तिवारी ने प्रशासन से मांग की कि उन्हें सभी पक्षों से बातचीत करनी चाहिए थी ताकि कोई संतुलित रास्ता निकाला जा सके और लोगों की आजीविका प्रभावित न हो।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, पूर्व सांसद के साथ समाजवादी पार्टी के अन्य नेता जैसे घिसियावन यादव, मोहम्मद वासिफ, अख्तर मलिक और विजय यादव सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस प्रशासनिक कार्रवाई की निंदा की और सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। यह घटना धार्मिक स्थलों पर प्रशासनिक हस्तक्षेप और उसके सामाजिक व आर्थिक प्रभावों पर बहस को जन्म देती है, खासकर ऐसे स्थानों पर जहाँ विभिन्न समुदायों की आस्था जुड़ी हुई हो।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!