कई उपकेंद्रों पर होगी बिजली कटौती, केस्को द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा

Kanpur News: केस्को मेंटेनेंस के चलते बुधवार को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Tanya Verma
Published on: 3 Sept 2025 10:18 AM IST
कई उपकेंद्रों पर होगी बिजली कटौती, केस्को द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा
X

Kanpur electricity shutdown

Kanpur News: बुधवार को केस्को (KESCO) बिजली विभाग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत संबंधी आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इन कार्यों में एबी केबल बिछाने, एलटी लाइन दुरुस्तीकरण और लाइन शिफ्टिंग जैसे कार्य शामिल हैं। इसके चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति निर्धारित समय तक बाधित रहेगी।

इन इलाकों में रहेगा शटडाउन

संजय नगर उपकेंद्र (मदारपुर): सुबह 11:30 से दोपहर 2:00 बजे तक

कर्रही उपकेंद्र (जरौली फेस-1, EWS कॉलोनी): सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक

रूमा उपकेंद्र (इंडस्ट्रियल एरिया): दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक

कल्याणपुर उपकेंद्र (पनकी रोड, न्यू शिवली रोड): दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक

GIC उपकेंद्र (लकड़मंडी): सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक

गुजैनी उपकेंद्र (बर्रा गांव): सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक

गंगा बैराज उपकेंद्र (आजाद नगर) एवं जवाहर नगर उपकेंद्र (विवेकानंद नगर): सुबह 10:00 से शाम 4:30 बजे तक

देहली सुजानपुर उपकेंद्र (मंगल विहार): सुबह 10:00 से शाम 4:30 बजे तक

बी ब्लॉक पनकी उपकेंद्र (इंडियन ऑयल): सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक

फूलबाग उपकेंद्र (शिवाला पीटी): सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक

अफीम कोठी उपकेंद्र (राखी मंडी): सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक

इस्पात नगर उपकेंद्र (न्यू इस्पात नगर): सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक

बीएस पार्क उपकेंद्र (ईदगाह): दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक

बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए किया जा रहा कार्य

केस्को द्वारा यह कार्य बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने हेतु किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मर स्थानांतरण और लाइन शिफ्टिंग जैसे कार्य शामिल हैं।रविवार को विशेष रूप से इंडस्ट्रियल एरिया में शटडाउन लेकर आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाते हैं। इसके अलावा घरेलू उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु भी केस्को द्वारा हाल ही में उपकेंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए, जिनमें मीटर व बिल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!