भतीजे प्रेमी के खातिर खुद ही पोंछ डाला मांग का सिंदूर, कानपुर के धीरेंद्र पासी मर्डर ने ताजा की सौरभ राजपूत हत्याकांड की यादें

Kanpur Hatyakand: कानपुर के भीतरगांव के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में बीते 11 मई को धीरेंद्र पासी का चारपाई पर शव बरामद हुआ था। चारों ओर खून फैला हुआ था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 20 May 2025 4:44 PM IST
kanpur murder case
X
kanpur murder case

Kanpur Hatyakand: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बीते दिनों एक युवक की हत्या ने मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की याद ताजा कर दी। देश में इन दिनों अफेयर के चलते हत्यारों के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। चाहे मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या हो, औरैया की दिलीप यादव की हत्या हो, देवरिया के नौशाद या फिर बलिया के रिटायर्ड सैनिक देवेंद्र कुमार की हत्या हो। इन सभी हत्याओं ने लोगों के मन को झकझोंर कर रख दिया। इन सभी हत्याकांड के पीछे वजह केवल एक ही रही। वह थी अवैध संबंध।

ऐसा ही एक और सनसनीखेज मामला कानपुर जनपद में बीते दिनों घटित हुआ। जहां एक युवक का शव मिलने के बाद पत्नी ने ऐसा ड्रामा किया कि पुलिस भी उसके मनसूबों को भांप नहीं पायी और बेगुनाह जेल के सलाखों के पीछे तक पहुंच गये। लेकिन कहा जाता है कि गुनहगार कितना भी शातिर क्यों न हो, लेकिन वह कोई न कोई गलती कर ही देता है। ऐसी ही एक गलती ने हत्यारी पत्नी के साजिश का खुलासा कर दिया। इस दर्दनाक हत्याकांड में भी पत्नी ने पहले पति को नींद की गोलियां देकर सुला दिया और फिर अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर उसे मौत की नींद ही सुला दिया। आइए जानते हैं कानपुर के धीरेंद्र पासी हत्याकांड की पूरी कहानी।

चारपाई पर मिली थी धीरेंद्र पासी की लाश

कानपुर के भीतरगांव के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में बीते 11 मई को धीरेंद्र पासी का चारपाई पर शव बरामद हुआ था। चारों ओर खून फैला हुआ था। घटना की जानकारी पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी ने कुछ लोगों पर हत्या का संगीन आरोप लगाया। पुलिस ने छानबीन के बाद दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। हालांकि इसके बाद भी पुलिस ने जांच जारी रखी। इसी दौरान पुलिस के हाथ चौंकाने वाली जानकारी लगी।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि धीरेंद्र की पत्नी रीना का सतीश जोकि उसके सगे जेठ का लड़का है। उसके साथ काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा है। धीरेंद्र को कुछ दिन पहले दोनों के अफेयर के बारे में भनक लग गयी थी। इस पर धीरेंद्र ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का फैसला किया था। जब सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात रीना को पता लगी तो वह डर गयी। उसके अपने प्रेमी सतीश के साथ मिलकर धीरेंद्र को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली।


सब्जी में मिलाईं नींद की गोलियां

पुलिस जांच में पता चला कि धीरेंद्र पासी ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए गेहूं बेचकर बीस हजार रुपये एकत्रित किये थे। उसी रात रीना ने धीरेंद्र की सब्जी में नींद की गोलियां मिलाकर उसके खिला दिया। इसके बाद गर्मी होने की बात कहकर घर के बाहर चारपाई डाल धीरेंद्र को वहां सोने के लिए कहा। रीना खुद भी उसके पास जाकर बातें करने लगी। इस दौरान रीना ने सास चंद्रावती और मासूम बेटे ओनल को कमरे में सुला दिया था।

बात करते-करते धीरेंद्र बेसुध हो गया। जिसके बाद रीना ने सतीश को बुलाया और टांड़ में रखे लकड़ी के गुटके से धीरेंद्र के सिर में ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सतीश और रीना ने मिलकर खून से सने लकड़ी के गुटके को धोया और फिर आंगन व कमरे की भी धुलाई कर डाली। इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में चले गये ताकि किसी को भी उन पर शक न हो।


कॉल डिटेल ने खोला हत्या का राज

एडीसीपी महेश कुमार के मुताबिक घटना के दिन ही पुलिस को घर के ही किसी करीबी के शामिल होने का शक था। इसके बाद धीरेंद्र की पत्नी रीना की कॉल डिटेल ने पूरा राज ही खोल कर सामने रख दिया। रीना और सतीश के बीच एक दिन में 60 से 100 कॉल होने की डिटेल मिली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में दोनों ने प्रेम संबंध और हत्या की बात कबूल कर ली।

एक माह पहले ही करनी थी हत्या

पुलिस पूछताछ में सतीश ने बताया कि रीना और उसने मिलकर एक माह पहले ही धीरेंद्र की हत्या करने की योजना तैयार की थी। लेकिन उस समय भाई मनीष के छत से गिर जाने के चलते काम अधूरा रह गया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story