TRENDING TAGS :
यहां मिलेगी पक्षियों की हर जानकारी, टिकट के साथ दी जाएगी अनोखी किताब
कानपुर: अगर आप पक्षियों में दिलचस्पी रखते हैं और उनके बारे में जानने के इच्छुक हैं, तो आपकी ये अधूरी तमन्ना जल्द पूरी होने वाली है। कानपुर के प्राणि उद्यान ने एक नई योजना तैयार की है, जिसमें तरह-तरह के पक्षियों की जानकारी एक अनोखी किताब के जरिए से पर्यटकों को दी जाएगी। आप जैसे ही प्राणी उद्यान में प्रवेश करेंगे तो टिकट के साथ ही ये किताब आपको दे दी जाएगी। इसके लिए उद्यान प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
कानपुर के प्राणी उद्यान के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कई उद्यानों में ऐसे प्रयोग किए जा रहे हैं। पर्यटकों ने इसे काफी सराहा है, जिसे देखते हुए कानपुर में भी ये प्रयोग किए जाने का फैसला लिया गया।
इस किताब में क्या होगा खास?
* किताब के हर पन्ने पर अलग-अलग पक्षियों की जानकारी होगी।
* हर पेज पर पक्षी की एक फोटो के साथ उसका नाम भी होगा।
* पक्षियों के खानपान के साथ-साथ उसके रहने के तौर-तरीके का जिक्र भी होगा।
क्या बोले अधिकारी?
*किताब से लोगों में पक्षियों के प्रति लगाव बढ़ेगा।
*पर्यटकों की जिज्ञासा पूरी होगी और उन्हें तमाम जानकारियां मिलेंगी।
*पक्षियों के संरक्षण के प्रति लोगों में गंभीरता आएगी ।
क्या बोले पयर्टक?
* प्रिया त्रिपाठी के मुताबिक, प्राणी उद्यान का ये बड़ा कदम है।
* वहीं, साधना मिश्रा ने बताया कि इस पहल के जरिए अब उन्हें हर पक्षी के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
* अंकित मिश्रा का कहना है कि अक्सर यहां घूमने आने पर सिर्फ पक्षियों के नाम पढ़कर काम चलाना पड़ता है।
* किताब के होने से अब उन्हें किसी से कुछ पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!