TRENDING TAGS :
Kasganj News : कासगंज में कार हटाने को लेकर दो समुदायों में बवाल, फायरिंग-पथराव से हड़कंप
Kasganj News : कासगंज में कार हटाने को लेकर दो समुदायों में बवाल, फायरिंग व पथराव से मचा हड़कंप, एसपी ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति
Kasganj News : कासगंज जनपद में गुरुवार देर शाम कार हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते बवाल में बदल गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग और पथराव होने लगा, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फायरिंग के दौरान एक पिता और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सोरों सीएचसी से जिला अस्पताल और बाद में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के युवक रियाज अहमद की कार सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान बघेल समाज के एक युवक ने कार को रास्ते में बाधा बताते हुए हटाने को कहा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर बघेल समाज के युवक ने गुस्से में आकर कार पर लात मार दी, जिससे माहौल और बिगड़ गया।कुछ ही देर में दोनों समुदायों के लोग मौके पर आमने-सामने आ गए और तनाव फैल गया। बताया गया कि रियाज अहमद व उनके साथी मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर दी। लेकिन जब वे थाने से लौट रहे थे, तभी रास्ते में बघेल समाज के कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया।
दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी हुई और देखते ही देखते पथराव व फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान बघेल समाज के लोगों ने रियाज अहमद और उनके दो पुत्रों पर लाठी, फरसा और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल सोरों जगदीश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। एहतियात के तौर पर कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एसपी अंकिता शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जिला अस्पताल में जाकर घायल रियाज अहमद से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात आरोपियों के घरों पर दबिश दी और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। दबिश के दौरान कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी में शांति बनी हुई है।
वहीं, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सोरों कोतवाली पहुंचकर पकड़े गए समाज के लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी को पीछे हटने को कहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



