TRENDING TAGS :
Kushinagar News: कुशीनगर उत्कर्ष हत्याकांड: बाहरी व्यक्ति बताकर आरोपियों ने दी थी घटना को अंजाम
Kushinagar News: कुशीनगर में उत्कर्ष की बेरहमी से हत्या, परिवार ने न्याय की मांग की।
Kushinagar News
Kushinagar News: जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदो पट्टी गांव निवासी उत्कर्ष की बेरहमी से की गई हत्या में आरोपियों ने घटना को अंजाम देते समय बाहरी व्यक्ति होने का दावा किया था। एक आरोपी लालधार ने घटना के दौरान पुलिस को भी फोन किया था। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि उत्कर्ष सिंह के गर्दन पर दो लोग दबाव डाल रहे थे और बाकी अन्य लोग घटना को अंजाम दे रहे थे। घटना अंधेरे में हो रही थी, इसलिए ग्रामीण पहले समझ नहीं पाए। तभी एक ग्रामीण को शक हुआ कि यह व्यक्ति गांव का ही है, तो उसने विरोध किया। तब एक आरोपी, जो फरसा लेकर था, धमकी देते हुए उस ग्रामीण को वहां से जाने को कहा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और आरोपियों के बीच युगल बंदी थी, क्योंकि एक आरोपी फोन पर एक पुलिसकर्मी का नाम लेकर बात कर रहा था।हालांकि, एसपी ने इस मामले में एक दरोगा और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
उत्कर्ष सिंह के शरीर पर धारदार हथियार से आठ वार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उत्कर्ष के शरीर पर धारदार हथियार से आठ जगह वार किए गए थे। उनकी एक आंख फोड़ी गई थी और एक कान काट दिया गया था। इसके अलावा पेट, सिर और पैर पर भी गहरी चोटें पहुंचाई गई थीं। घटना के बाद सोशल मीडिया पर शव की तस्वीर वायरल होने लगी थी। आरोपियों के हत्याकांड को अंजाम देने के तरीके से लगता है कि यह ज़िद में आकर की गई हत्या थी।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मृतक उत्कर्ष सिंह के पिता, सेमरा हरदो पट्टी निवासी और जिला सह संघ संचालक इंद्रजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सच्चितानंद, श्रीनिवास, चंद्रदीप, ज्ञान गोविंद, राजू और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इस मामले में कल शाम को डीआईजी गोरखपुर एस चनप्पा और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतक के परिजनों से वार्तालाप और मुलाकात की तथा जांच हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस जघन्य हत्याकांड का विरोध कई संगठनों ने किया है। संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गांव पहुंचकर वारदात की निंदा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि उत्कर्ष की हत्या से पूरा क्षत्रिय समाज आहत है। अखिल भारतीय क्षत्रिय चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मनीष सिंह ने कहा कि प्रदेश में क्षत्रिय समाज को हाशिए पर रखा गया है। पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिले।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!