TRENDING TAGS :
Kanpur News: चौकी इंचार्ज ने कावड़ियों के साथ उठाई कावड़, 10 किमी पैदल चलकर पहुंचे कुष्मांडा देवी मंदिर
Kanpur News: शनिवार देर रात कावड़ियों के साथ पतारा कस्बे से घाटमपुर कुष्मांडा देवी मंदिर तक पैदल चले। दोनों पुलिसकर्मी कावड़ लेकर "बम भोले" और "हर हर महादेव" के नारे लगाते हुए दिखाई दिए।
Kanpur Kawad News
Kanpur News: घाटमपुर के पतारा में एक सड़क हादसे में कावड़िए के घायल होने के बाद हंगामा हुआ था। एसीपी और सांसद के समझाने पर कावड़िए शांत हुए। इसके बाद पतारा चौकी इंचार्ज अनुज राजपूत ने कावड़ियों के साथ कावड़ उठाने का निर्णय लिया।चौकी इंचार्ज अनुज राजपूत और एसआई धनंजय सिंह शनिवार देर रात कावड़ियों के साथ पतारा कस्बे से घाटमपुर कुष्मांडा देवी मंदिर तक पैदल चले। दोनों पुलिसकर्मी कावड़ लेकर "बम भोले" और "हर हर महादेव" के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। हल्की बूंदाबांदी के बीच वे लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करके मंदिर परिसर तक पहुंचे।
मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने कावड़ियों को कावड़ सौंपी और सभी के खाने-पीने और रुकने की व्यवस्था की। इस दौरान लगभग 50 कावड़ियों ने पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाई। कावड़ियों ने पुलिसकर्मियों से कहा, "साहब, बहुत किस्मत वाले कावड़ उठाते हैं। आपको भोलेनाथ ने मौका दिया है, आप बहुत किस्मतवाले हैं।"
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीआरवी 6128 पतारा कस्बे से लेकर वीरपुर तक कावड़ियों के पीछे-पीछे चली, ताकि रात में कोई दुर्घटना न हो। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने चौकी इंचार्ज की कावड़ उठाने की फोटो देखी है और यह धर्म की बात है। उन्होंने कहा कि पुलिस रात के समय हाईवे पर कावड़ियों के साथ रही है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ के पास स्कॉर्पियो की टक्कर से हमीरपुर जिले के कुरारा निवासी 22 वर्षीय धर्मपाल घायल हो गए थे। जिसका उपचार कानपुर जिलास्पताल में जारी है। घटना से गुस्साए कावड़ियों ने स्कोपियो में तोड़फोड़ करने के साथ कानपुर सागर हाइवे जामकर हंगामा किया था, घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव और अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कावड़ियों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया था। इसके बाद कावड़ियों को एक होटल में नाश्ता करवाकर प्रशासन ने उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!