TRENDING TAGS :
Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडेय ने शहीद शुभम द्विवेदी के घर जाकर की मुलाकात, पार्क के लिए स्थान का निरीक्षण किया
Kanpur News: शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शहीद की पत्नी एशान्या द्विवेदी और अन्य परिजनों से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया।
Shubham Dwivedi martyr
Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शहीद की पत्नी एशान्या द्विवेदी और अन्य परिजनों से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया।
मुलाकात के दौरान महापौर ने मुख्य अभियंता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी के साथ शहीद के घर के पास स्थित सड़क और पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन स्थानों का नाम जल्द से जल्द शुभम द्विवेदी के नाम पर रखा जाए और बोर्ड लगाए जाएं।
गौरतलब है कि 5 मई 2025 को आयोजित नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में महापौर ने इस नामकरण की घोषणा पहले ही कर दी थी। शहीद के सम्मान में यह कदम देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने वाला बताया गया है।महापौर ने बताया कि नगर निगम की सदन बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया था।
इसके तहत वह शुक्रवार को श्याम नगर स्थित शहीद शुभम द्विवेदी के घर पहुंचीं और उनके पिता व पत्नी समेत अन्य परिजनों से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की।बातचीत के बाद महापौर ने शहीद के पिता के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पार्क निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान चुनने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही पार्क का निर्माण कर उसका उद्घाटन शहीद शुभम द्विवेदी के नाम पर किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!